यह पटवारी भ्रष्ट है ! सीमांकन के पंचनामे की रिपोर्ट देने के लिए ताल पटवारी ने मांगी घूस, लोकायुक्त ने 4000 रुपए रिश्वत लेते दबोचा

लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने रतलाम जिले के ताल में पदस्थ एक पटवारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

यह पटवारी भ्रष्ट है ! सीमांकन के पंचनामे की रिपोर्ट देने के लिए ताल पटवारी ने मांगी घूस, लोकायुक्त ने 4000 रुपए रिश्वत लेते दबोचा
रतलाम जिले के ताल में पटवारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के ताल के पटवारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। नामांकन के पंचनामें की रिपोर्ट देने के एवज में पटवारी ने 5 हजार रुपए घूस मांगी थी। शिकायत होने पर लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्ट पटवारी को धरदबोचा।

लोकायुक्त उज्जैन के दल ने डीएसपी राजेश पाठक के नेतृत्व में बुधवार को ताल में कार्रवाई की। यहां से हल्का नंबर 25 के पटवारी प्रभु कुमार गरवाल को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है जानकारी के अनुसार किशनलाल आंजना निवासी कोट कराड़िया तहसील ताल जिला रतलाम ने 5 मई 2025 को लोकायुक्त उज्जैन एसपी अनिल विश्वकर्मा को शिकायती आवेदन दिया था। इसमें बताया गया था कि ताल के हल्का नंबर 25 के पटवारी गरवाल ने उनसे सीमांकन पंचनामा की रिपोर्ट देने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है।

इन्होंने की दिया कार्रवाई को अंजाम

लोकायुक्त एसपी द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया। तत्पश्चात डीएसपी राजेश पाठक की के नेतृत्व में हिना डाबर, इंस्पेक्टर हितेश लालवात, श्याम शर्मा, शिवकुमार शर्मा, संदीप कदम आदि ने बुधवार को ताल में पुलिस थाने के पीछे पोजीशन ले ली। उधर, जैसे ही शिकायकर्ता गरवाल ने पटवारी को रिश्वत के 4 हजार रुपए लिए और इशारा किया, लोकायुक्त की टीम ने उसे धर दबोचा।