स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर राजेश बाथम मुख्य समारोह और महापौर प्रहलाद पटेल नगर निगम भवन पर करेंगे ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह में कलेक्टर राजेश बाथम और नगर निगम में महापौर प्रहलाद पटेल ध्वजारोहण किया जाएगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिले में हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस लाइन मैदान पर होगा। यहां मुख्य अतिथि कलेक्टर राजेश बाथम ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
मुख्य समारोह सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगा। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन मुख्य अतिथि बाथम करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रगान, हर्ष फायर, मार्च पास्ट, लोकतंत्र सेनानी सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
निगम भवन पर महापौर पटेल करेंगे ध्वजारोहण
नगर निगम भवन पर सुबह 7.30 बजे महापौर प्रहलाद पटेल ध्वजारोहण करेंगे। समारोह में निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, महापौर परिषद के सदस्य व पार्षद सहित निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में होगा ध्वजारोहण, छात्रा वैष्णवी होगी सम्मानित
डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, काटजू नगर, रतलाम द्वारा 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पचौरी सभागृह पर ध्वजारोहण किया जाएगा। प्राचार्य डॉ. भरत पटेल ने बताया कि बीएचएमएस कोर्स की पूर्व छात्रा वैष्णवी बैरागी को अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा - 2024 (एम.डी. होम्योपैथी) आल इंडिया में 18वीं रैंक आने पर महाविद्यालय की ओर से ध्वजारोहण के पश्चात पुरस्कृत किया जाएगा।
भाजपा और भाजयुमो की तिरंगा वाहन रैली भी निकलेगी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भावना अनुसार तिरंगे के प्रति जन-जन में राष्ट्रीयता का भाव जागृत करने हेतु भाजपा और भाजयुमो द्वारा नगर में 15 अगस्त को तिरंगा वाहन रैली निकाली जाएगी। रैली सुबह 11 बजे दो बत्ती चौराहा से निकलेगी। रैली का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष करेंगे। भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत के अनुसार तिरंगा वाहन रैली दो बत्ती चौराहे से गर्ल्स कॉलेज, छत्री पुल, नगर पालिक निगम, आरोग्यम हॉस्पिटल, नाहरपुरा, घास बाजार, चौमुखी पुल, चांदनी चौक, तोपखाना, गणेश देवरी, रानी जी का मंदिर, शहीद चौक, सैलाना बस स्टैंड, राम मंदिर होते हुए अलकापुरी चौराहा पहुँचेगी। भारत माता उद्यान में समापन होगा।
पशु वध व मटन विक्रय रहेगा प्रतिबंधित
मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर नगर सीमा में स्थित समस्त पशु वध गृह एवं मांस विक्रय की दुकानों पर पशुवध करना, मटन, गोश्त विक्रय करना अथवा बेचना निषेध किया गया है। निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने संबंधित स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि उक्त दिवस को पशु वध करते या मटन गोश्त विक्रय करते पाया जाए तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इस दिन शुष्क दिवस भी रहेगा।