महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद जी सरस्वती के मुखारविंद से 29 मई से प्रारंभ होगी श्रीमद् भागवत कथा

महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद जी सरस्वती रतलाम में श्रीमद् भागवत कथा सुनाएंगे। 29 मई से 4 जून तक कथा का आयोजन चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा।

महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद जी सरस्वती के मुखारविंद से 29 मई से प्रारंभ होगी श्रीमद् भागवत कथा
भागवत कथा की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में उपस्थित विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, समाजसेवी गोविंद काकानी व अन्य।

चेतन्य काश्यप फाउंडेशन करेगा आयोजित

एसीएन टाइम्स @ रतलाम  चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के तत्त्वावधान में 29 मई से 4 जून तक महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद जी सरस्वती द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में होगी। इसकी तैयारियों को लेकर विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। 

महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद जी सरस्वती के मुखारविंद से होने वाली श्रीमद् भगवत कथा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 29 मई से शुरू होने वाली कथा के पूर्व अलकापुरी चौराहे से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में शहर की धर्मप्रेमी जनता के साथ माताएं एवं बहनें शामिल होंगी। कलश यात्रा विधायक सभागृह पहुंचकर विसर्जित होगी। यहां पूजा-अर्चना के बाद कथा शुरू होगी। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन ने शहर की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल, श्री गोपालजी का बड़ा मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष मनोहर पोरवाल, हरिहर सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल भट्ट, समाजसेवी गोविंद काकानी, तारा सोनी, राखी व्यास, जया सोमानी, संगीता गोयल और निर्मल लुनिया उपस्थित रहे।