रतलाम के राजमहल के मुख्य द्वार का लौटा वैभव, आज शाम होगा जन लोकार्पण, विधायक चेतन्य काश्यप और नगर निगम की निधि से हुआ जीर्णोद्धार
रतलाम के महलवाड़े के गेट का जन लोकार्पण शनिवार को समारोह पूर्वक किया जाएगा। इस अवसर पर आतिशबाजी और विद्युत सज्जा की जाएगी।

1 अक्टूबर को हेरिटेज वॉक का होगा आयोजन
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर की ऐतिहासिक धरोहर राजमहल (महलवाड़ा) के मुख्य द्वार का जीर्णोद्धार पूर्ण हो गया है। विधायक चेतन्य काश्यप एवं नगर निगम की निधि से इसका वैभव पुनः लौट आया है। शनिवार (30 सितंबर) से यह फिर से आमजन को समर्पित कर दिया जाएगा। इसके लिए शाम 7 बजे महलवाड़ा पर जन लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान आतिशबाजी और आकर्षक रोशनी की जाएगी। विद्युत सज्जा का कार्य इप्का फाउंडेशन, मुंबई द्वारा किया गया है।
महलवाड़ा पर आयोजित होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि विधायक चेतन्य काश्यप रहेंगे। अध्यक्षता महापौर प्रहलाद पटेल करेंगे। विशेष अतिथि नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा रहेंगी। जिला योजना समिति सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे। विधायक निधि एवं नगर निगम निधि से इसके स्वरूप को निखारा गया है। आयोजन को लेकर नगर निगम के साथ ही रतलाम स्थापना महोत्सव समिति और रतलाम हेरिटेज द्वारा आमजन से अधिक से अधिक संख्या में समारोह में उपस्थिति रहने का आह्वान किया है। शाम को होने वाले समारोह के बाद 1 अक्टूबर (रविवार) को सुबह 9 बजे रतलाम हेरिटेज द्वारा हेरिटेज वॉक का आयोजन भी रखा गया है। इसका आयोजन महलवाड़ा से गुलाब चक्कर तक होगा।