पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के भतीजे की ज्वैलरी शॉप में हुई करोड़ों की चोरी के 5 आरोपियों में से 4 की हुई पहचान, सभी फरार

रतलाम पुलिस ने जावरा स्थित कोठारी ज्वैलर्स में हुई 5 करोड़ की चोरी के 4 आरोपियों की पहचान कर ली है। एक की पहचान बाकी।

पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के भतीजे की ज्वैलरी शॉप में हुई करोड़ों की चोरी के 5 आरोपियों में से 4 की हुई पहचान, सभी फरार
जावरा स्थित कोठारी ज्वैलर्स शॉप जहां वारदात को अंजाम दिया गया। दूसरे चित्र में पहचाने गए आरोपी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के भतीजे की जावरा स्थित ज्वैलरी शॉप में हुई चोरी के 5 में से 4 आरोपियों की पहचान पुलिस ने कर ली है। पुलिस ने चारों आरोपियों के फोटो भी जारी किए हैं। अभी सारे आरोपी फरार हैं।

जावरा शहर थाना अंतर्गत प्रकाशचंद पिता पारसमल कोठारी निवासी बजाजखाना जावरा की ज्वैलरी शॉप ‘कोठारी ज्वैलर्स’ में 16 सितंबर 2023 की रात चोरी की बड़ी वारदात हुई थी। अज्ञात चोर रात में खिड़की तोड़कर दुकान में घुसे थे और सोने व चांदी की ज्वैलरी चुरा ले गए थे। करीप पांच करोड़ रुपए के आभूषणों की चोरी के मामले में जावरा थाने में धारा 457, 380 में केस दर्ज किया गया था। मामले में आभूषण व्यवसायी कोठारी द्वारा करीब एक लाख रुपए का इनाम आरोपियों की धरपकड़ पर घोषित किया गया था। इसी प्रकार पुलिस ने प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

वारदात ने कर दी थी पुलिस की किरकिरी

प्रकाश कोठारी मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी के भतीजे हैं। थाने से महज कुछ दूरी पर हुई वारदात ने पुलिस की गश्त और चौकसी पर सवाल खड़े कर दिए थे। इससे पुलिस की काफी किरकिरी हुई। अपनी साख बचाने के लिए पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया।

एक आरोपी की पहचान बाकी

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में एएसपी राकेश खाखा एवं सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों, सीसीटीवी कैमरों एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस को 5 आरोपियों के वारदात में शामिल होने का पता चला है। इनमें से आरोपियों की पहचान भी कर ली है जबकि एक अन्य की पहचान का प्रयास जारी है। पुलिस ने सभी आरोपियों के फोटो शुक्रवार को जारी किए। सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा उनके संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

फरार आरोपी

  1. गंगाराम उर्फ गंगू पिता बापुड़ा पारदी, निवासी खेजड़ा चक, थाना धरनावदा, जिला गुना।
  2. पवन पिता बापुड़ा पारदी, निवासी सदर।
  3. कालिया उर्फ़ हरिसिंह पिता सागरिया उर्फ सागरलाल, निवासी सदर।
  4. मुरारी पिता जगन्नाथ, निवासी बिलाखेड़ी, थाना धरनावदा चक, जिला गुना।
  5. अज्ञात।