खेल-खिलाड़ी : रतलाम चैम्पियन लीग (RCL) - 2025 का आतिशबाजी के साथ हुआ भव्य शुभारंभ, खतम इलेवन ने 37 रनों से जीता पहला मैच

रतलाम चैम्पियन्स लीग 2025 का बुधवार को आतिशबाजी के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। पहले दिन हुए पहले मैच में खतम इलेवन की टीन विजयी रही।

खेल-खिलाड़ी : रतलाम चैम्पियन लीग (RCL) - 2025 का आतिशबाजी के साथ हुआ भव्य शुभारंभ, खतम इलेवन ने 37 रनों से जीता पहला मैच
रतलाम चैम्पियन्स लीग 2025 का बुधवार को शुभारंभ हो गया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्व. कुशाभाऊ ठाकरे स्मृति रतलाम चैम्पियन लीग (RCL) – 2025 का समारोह पूर्वक शुभारंभ हो गया। इससे पूर्व भव्य आतिशबाजी की गई। पहले दिन हुए मैच में खतम इलेवन की टीम ने 37 रन से जीत लिया। इस मौके पर अतिथियों ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला।

स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से नेहरू स्टेडियम में रतलाम चैम्पियन लीग (RCL) – 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ बुधवार को श्री कृष्णानंद जी महाराज (बगलामुखी खाचरोद पीठाधीश्वर), श्री शिवानंद गिरी जी महाराज, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, महापौर प्रह्लाद पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, समाजसेवी मोहन मुरलीवाला के आतिथ्य में हुआ।

संयोजक यतेंद्र भारद्वाज एवं सचिव जयेश राठौर ने बताया कि आरसीएल का आयोजन रतलाम नगर की खेल प्रतिभाओं को उचित प्लेटफॉर्म देने और उनके खेल को निखारने के लिए किया जा रहा है। इसके तहत टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा आयोजित की जा रही है। इसमें 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं। स्पर्धा में विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पदाधिकारीद्वय ने बताया स्पर्धा का शुभारंभ 19 फरवरी की शाम आतिशबाजी के साथ अतिथियों ने किया। इस मौके पर अतिथियों ने जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला।

किसने, क्या कहा

श्री कृष्णानंद जी महाराज ने कहा कि खेल युवा पीढ़ी के लिए खेल मैदान से जोड़ने के साथ जीवन में अच्छे चरित्र और अनुशासन जैसे नैतिक मूल्यों का संचार करते हैं। महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि खेलों से जहां हमें अनुशासनात्मक जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है, वहीं दूसरी ओर एक टीम के रूप में कार्य करने की सीख भी मिलती है। खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे जी की यही सोच रही कि खेल मैदान से युवा अधिक से अधिक जुड़े। खेलने से तनाव कम होता है, मनोदशा सकारात्मक होती है और स्थिरता, धैर्य और ध्यान बढ़ता है। खेलने से सामाजिक संबंधों का विकास होता है व टीम वर्क और नेतृत्व कौशल बढ़ता है।

पहले मैच की यह रही स्थित

पहले दिन हुए पहले मैच के प्रारंभ में सभी 14 टीमों के साथ अतिथियों ने परिचय प्राप्त कर राष्ट्रगान किया। इसके बाद खतम इलेवन और आपका अपना टीमों के बीच पहला मैच हुआ। खतम इलेवन के खिलाड़ी बैंड बाजे की धुन के साथ मैदान पर उतरे। खतम इलेवन ने 10 ओवर पर 6 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाए। राजेंद्र सिंह चौहान ‘टोनी’ ने 17 गेंद में 43 रन तीन छक्के और चार चौके की मदद से बनाए। वहीं शंकर सिंह ने 16 गेंद पर 26 रन बनाए। आपका अपना टीम के गेंदबाज दिनेश ने 2 ओवर में 3 विकेट लिए। यह टीम 37 रन से हार गई। मैन ऑफ द मैच राजेंद्र सिंह चौहान ‘टोनी’ रहे। टीम ऑनर की ओर से राजेंद्र सिंह को 2100 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। चौके लगने वाले को प्रति चौका 200 रुपए गोपाल जाट ने प्रदान किए।

ये उपस्थित रहे

आयोजन में मोहन मुरलीवाला, विकास कोठारी, वैभव जाट, देवशंकर पांडेय, जंडेल सिंह, संजय शर्मा, प्रिंस बना, दीपक मईड़ा, राजेंद्र राठौर, सुरेंद्र जोशी, गोपाल सोलंकी, अनारसिंह, मनीष शर्मा, महेश अग्रवाल, तपन शर्मा, योगेश कैथवास, करण कैथवास, अरुण चौरड़िया, योगेंद्र जादौन, अभिषेक पटेल, अजय मालाकार आदि मौजूद रहे।