रेलवे का रनिंग स्टाफ विभिन्न समस्याओं को लेकर आज प्रदर्शन कर बुलंद करेगा अपनी आवाज, जानिए- रेल प्रशासन से क्यों नाराज है रनिंग स्टाफ

रेलवे बोर्ड की पाबंदियों सहित विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे रेलवे रनिंग स्टाफ सोमवार को अपनी आवाज बुलंद करेगा। वे रतलाम मंडल मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन करेंगे।

रेलवे का रनिंग स्टाफ विभिन्न समस्याओं को लेकर आज प्रदर्शन कर बुलंद करेगा अपनी आवाज, जानिए- रेल प्रशासन से क्यों नाराज है रनिंग स्टाफ
रेलवे रनिंग स्टाफ का आंदोलन आज।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन एवं पश्चिम रेलवे स्तर का एक कर्मचारी संगठन रनिंग स्टाफ की समस्याओं को लेकर 20 मार्च को रतलाम रेल मंडल के विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन करेगा। प्रदर्शन सुबह 11.30 बजे होगा।

इस दौरान रतलाम, चित्तौड़गढ़, उज्जैन, दौर, डॉ. आंबेडकर नगर लॉबी परिसर के बाहर होगा। रेल कर्मचारी संगठनों द्वारा सभी रनिंग स्टाफ एवं मुख्य निरीक्षकों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शन में शामिल हों।

प्रदर्शन के दौरान इन मांगों को लेकर बुलंद होगी आवाज 

  • रनिंग रूम में मोबाइल फोन जमा कराना एवं रनिंग रूम के बाहर ना जाने की पाबंदी रेलवे बोर्ड का आदेश तत्काल रद्द हो।
  • एसपीएडी प्रकरणों में रेलवे बोर्ड के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए।
  • अतिरिक्त ड्यूटी कराना बंद किया जाए तथा RBE 143/2016 के आदेश की अनुपालना सुनिश्चित हो।
  • रनिंग स्टाफ को समय पर अवकाश एवं विश्राम की सुविधा शुरू की जाए।
  • छोटी-छोटी साइडिंग एवं रोड साइड स्टेशनों पर रनिंग रूम और रेस्ट रूम खोलना बंद किया जाए।
  • दोषपूर्ण ब्रीथ एनालाइजर उपकरणों को तत्काल प्रभाव से उपयोग से हटाया जाए। उनकी रिपोर्ट एवं मेडिकल रिपोर्ट में भिन्नता होने पर अनावश्यक प्रताड़ित नहीं किया जाए।
  • प्रत्येक प्रखंड में मुख्य लोको निरीक्षक को प्रताड़ित किया जाना बंद किया जाए।