रतलाम में रामोत्सव : श्री राम के लिए ऐसी सजी है हमारी रत्नपुरी, इस वीडियो के जरिए हमारे साथ आप भी कीजिए स्वर्ण नगरी की सैर
श्री रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए रतलाम भी सज गया है। रंग-बिरंगी रोशनी और भगवाध्वजों से स्वर्ण नगरी कहलानी वाली रत्नपुरी सोने सी चमक रही है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । श्री राम धाम अयोध्या में भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव की धूम हर तरफ नजर आ रही है। नमकीन सेंव और सोने की शुद्धता के लिए देश-विदेश में ख्यात मध्यप्रदेश रतलाम शहर भी अपने रामलला के लिए सज गया है।
काकानी वेल्फेयर सोसायटी के सचिव और कारसेवक गोविंद काकानी शुक्रवार रात को शहर के प्रमुख इलाकों से गुजरे तो रतलाम में मनने जा रहे रामोत्सव की तैयारी को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया। विसाजी मेंशन स्टेशन रोड से त्रिवेणी तक के तय किए गए करीब 5 किलोमीटर के इस सफर के दौरान काकानी परिवार का दोपहिया वाहन शहर के चांदनी चौक, लोहार रोड, न्यू रोड, कसारा बाजार, घांस बाजार, माणक चौक, शहर सराय, छत्रीपुल, नगर निगम, कॉलेज रोड, सैलाना बस स्टैंड इत्यादि से होकर गुजरा। इन सभी स्थानों की रौनक देखते ही बन रही थी।