दुष्कर्म का आरोपी जयस नेता कमलेश्वर डोडियार राजस्थान के डूंगरपुर से गिरफ्तार, सामान बटोर कर भागता उससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया
रतलाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बांसवाड़ा (राजस्थन) के डूंगरपुर के जंगल से ज्यादती के आरोपी जयस नेता कमलेश्वर डोडियार को गिरफ्तार किया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम जिले की सैलाना पुलिस ने जय आदिवासी युवा संगठन (जयस) के नेता कमलेश्वर डोडियार को राजस्थान के डूंगरपुर से गिरफ्तार कर लिया है। कमलेश्वर पर शादी का झांसा देकर 26 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस का दावा है कि आरोपी डोडियार जंगल में छिपा था और भागने की फिराक में था।
जय आदिवासी युवा संगठन के नेता एवं जीवन पथ शिक्षा फाउंडेशन के एमडी 26 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपी कमलेश्वर डोडियार को रतलाम जिला पुलिस के द्वारा बांसवाड़ा डूंगरपुर के बीच छापी वाड़ा जंगलों से गिरफ्तार कर लिया गया है l
सैलाना थाना प्रभारी अयूब खान के अनुसार सूत्रों से पता चला था कि आरोपी कमलेश्वर बांसवाड़ा (राजस्थान) के डूंगरपुर के छापीवाड़ाव जंगल में छिपा है। इसके आधार पर एक टीम थाना प्रभारी खान के नेतृत्व में 6 दिन तक इसकी तलाश में जुटी रही। बीती रात आरोपी कमलेश्वर डूंगरपुर के घने जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया। वह यहां से सामान बटोर कर फरार होने की फिराक में था।
कमलेश्वर की गिरफ्तारी में शिवगढ़ थाना प्रभारी अमित शर्मा, मनीष ओझा, रवि चंदेल, सतीश परमार, सरवन थाना के शैलेंद्र सिंह सोलंकी, हिमांशु एवं साइबर सेल की उल्लेखनीय भूमिका रही। उधर, सूत्रों का कहना है कि आरोपी कमलेश्वर ने डूंगरपुर पुलिस के समक्ष खुद ही समर्पण किया लेकिन रतलाम पुलिस इससे इनकार कर रही है।
चार साल से कर रहा था शोषण
पुलिस के अनुसार दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे जयस नेता कमलेश्वर डोडियार पर इनाम घोषित किया गया था। कमलेश्वर पर 26 वर्षीय युवती ने 4 साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज करवाई थी। इसके चलते कमलेश्वर के विरुद्ध पुलिस ने उसके विरुद्ध ज्यादती की धारा में केस दर्ज कर न्यायालय के समक्ष धारा 164 में युवती के बयान भी करवाए थे।
पीड़िता से की थी सगाई, फिर दूसरी युवती से शादी का ऐलान कर दिया
युवती ने पुलिस को बताया था कि कमलेश्वर डोडियार ने उससे सगाई की थी। इसके बाद उसे डरा धमका कर उसके साथ चार साल तक दुष्कर्म करता रहा। जब भी युवती ने शादी के लिए कहा तो टाल दिया। यही नहीं आरोपी ने दूसरी युवती से शादी करने का ऐलान कर दिया जिसके बाद पीड़ित युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बता दें कि कमलेश्वर ने सैलाना विधानसभा से चुनाव लड़ा था। वह आगामी चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहा था। गौरतलब है कि जयस के ही एक बड़े नेता एवं नर्सिंग कॉलेज संचालक डॉ. अभय ओहरी सांसद व विधायक के घेराव के मामले में जेल में हैं।