भाजपा का जनसंपर्क : रतलाम-झाबुआ लोकसभा की भाजपा प्रत्याशी रतलाम ग्रामीण एवं शहर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं से लेंगी आशीर्वाद
रतलाम-झाबुआ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान 3 मई को रतलाम में जनसंपर्क करेंगी। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप व वन मंत्री नागर सिंह भी रहेंगे।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार में तेजी आ रही है। भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान 03 मई को रतलाम जिले के ग्रामीण और शहर विधानसभा क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त करेंगी। जनसंपर्क के दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, वन मंत्री नागर सिंह चौहान एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय उपस्थित रहेंगे।
जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी चौहान 03 मई को अपने जनसंपर्क की शुरुआत रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के डेलनपुर ग्राम से सुबह 08.00 बजे करेंगी। वे 10.00 बजे ग्राम पलसोड़ा, 11.00 बजे सागोद, 11.30 बजे कनेरी, दोपहर 01.00 बजे तीतरी, 02.30 बजे कुंआझागर, 03.00 बजे रूपाखेड़ा एवं फिर नलकुई एवं धराड़ ग्राम में जनसंपर्क कर मतदाताओं से रूबरू होंगी।
रतलाम शहर में यह रहेगा शेड्यूल
रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र में चौहान का जनसंपर्क शाम 04.00 बजे नाहरपुरा से आरंभ होगा। फिर रैली के रूप में डालूमोदी बाजार, माणकचौक, घांस बाजार, चौमुखीपुल, चांदनीचौक, तोपखाना, बजाजखाना, गणेश देवरी, नीमचौक, हरदेवलाला की पिपली, रानी जी का मंदिर होते हुए शहीद चौक पहुंचकर जनसंपर्क का समापन होगा।
इन्होंने की अपील
भाजपा जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, ग्रामीण विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल पाटीदार, सह संयोजक अशोक पंड्या, शहर विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, सह संयोजक प्रहलाद राठौड़ सहित भाजपा जिला एवं मंडल पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं एवं आमजन से जनसंपर्क के दौरान अधिक से अधिक उपस्थित रहकर भाजपा प्रत्याशी को आशीर्वाद प्रदान करने का आह्वान किया है।