cutting trees in Gandhi Garden : गांधी उद्यान में पेड़ काटने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज, पत्रकार अदिति मिश्रा की शिकायत पर हुई कार्रवाई
cutting trees in Gandhi Garden : रतलाम में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पेड़ काटने पर केस दर्ज किया गया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगर निगम के सामने गांधी उद्यान में पेड़ों को काटने (cutting trees in Gandhi Garden) और उन पर रहने वाले कई पक्षियों की मौत के मामले में स्टेशन रोड थाने पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पत्रकार अदिति मिश्रा की शिकायत पर खिलाफ वाइल्डलाइफ प्रोटक्शन एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार नगर निगम के सामने गोल्ड कॉम्प्लेक्स का निर्माण प्रस्तावित है। यह समदड़िया ग्रुप को बनाना है। गोल्ड कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए यहां पेड़ों की कटाई की जा रही है। मंगलवार को यहां बड़ी संख्या में पेड़ काट दिए गए। इससे पेड़ों पर स्थित बड़ी संख्या में घोंसले जमीन पर गिरकर बिखर गए और बड़ी संख्या में बगुले और अन्य परिंदों की मौत हो गई। इसकी जानकारी पर्यावरण और जीव प्रेमियों को मिली तो वे मौके पर पहुंच गए और अपनी आपत्ति दर्ज कराई। मामले को लेकर पत्रकार और पर्यावरण प्रेमी अदिति मिश्रा, एडवोकेट अदिति दवेसर, भाजपा नेता आकाश कोठारी, पूर्व पार्षद बबीता नागर, श्रेय सोनी, शिल्पा जोशी, हेमा हेमनानी, विशाल उपाध्याय, आर. एन. राठौड़ आदि स्टेशन रोड थाने पहुंचे।
पुलिस ने डिप्टी रेंजर से मांगा प्रतिवेदन
थाने में पत्रकार अदिति मिश्रा ने लिखित शिकायत की। इसमें बताया कि वर्षा ऋतु में मत्स्य आखेट और पेड़ों की कटाई प्रतिबंधित है। इसके बाद भी इस दौरान पेड़ काटे गए जो अवैधानिक कृत्य है। इस कृत्य से कई पक्षियों की मौत हो गई और कई घायल भी हुए हैं। यह जीव संरक्षण अधिनियम के तहत अवैधानिक है। पुलिस ने उक्त आवेदन पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर कैलाशचंद्र डामर से मौके पर कार्रवाई के संबंध में प्रतिवेदन मांगा। प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ वाइल्ड लाइफ प्रोटक्शन एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
