महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक ने आंगनवाड़ियों एवं केन्द्रीय उपसचिव ने राशन दुकानों का निरीक्षण किया
केंद्रीय उप सचिव ने रतलाम जिले की राशन दुकानों और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक ने आंगनवाड़ियों का निरीक्षण किया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मप्र के बाल विकास विभाग मप्र के संयुक्त सचिव डॉ. विशाल नाडकर्णी एवं केंद्रीय उप सचिव जयप्रकाश तथा महिला रतलाम के दौरे पर हैं। केंद्रीय उप सचिव ने जिले की राशन दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण कर राशन की गुणवत्ता जांती। वहीं डॉ. नाडकर्णी ने आंगवाड़ियों का निरीक्षण तथा बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान के स्टीकर का विमोचन किया।
केन्द्रीय उपसचिव जयप्रकाश तथा सहयोगी नीरजकांत सिंह ने रतलाम जनपद के मांगरोल, नगरा तथा शहर में संचालित विश्वास महिला उपभोक्ता भण्डार तथा रेलवे कन्ज्यूमर सोसायटी की उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया। जिला आपूर्ति अधिकारी एस. एच. चौधरी ने बताया दल ने उपभोक्ताओं से पूछताछ की गई। राशन की गुणवत्ता का परीक्षण भी किया।
केन्द्रीय उपसचिव ने स्व सहायता समिति की सदस्यों से भेंटकर उनसे दुकान संचालन तथा उपभोक्ताओं की समस्याओं के बारे में चर्चा की। उपस्थित उपभोक्ताओं ने बताया कि दुकानें समय पर खुलती हैं तथा उन्हें शासन द्वारा निर्धारित मात्रानुसार राशन प्राप्त हों रहे है। एनएफएसए अन्तर्गत उन्हें निःशुल्क राशन मिल रहा है। निरीक्षण के समय जिला आपूर्ति अधिकारी चौधरी के अलावा म.प्र. सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन दिनेश शर्मा, सहायक आपूर्ति अधिकारी आनन्द गोल तथा भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय बालिक दिवस व जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यों को सराहा
महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. विशाल नाडकर्णी रतलाम के दो दिवसीय भ्रमण पर हैं। उन्होंने रतलाम शहर, जावरा शहर, रतलाम ग्रामीण की आंगनबाड़ियों के निरीक्षण आंगनवाड़ी केंद्रों, बालिका ग्रृह, संप्रेक्षण गृह एवं वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। जिला कार्यालय का भी जायजा लिया। बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ के स्टीकर का विमोचन किया। नाडकर्णी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अंतर्गत जिले में किए जा रहे कार्यों तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा कर स्टाफ की सराहना की।