सीएम राइज स्कूलों के बेहतर संचालन के निर्देश, डीएम बोले- शासन की मंशानुरूप हो संचालन

शासन द्वारा सरकारी स्कूलों को सीएम राइज स्कूलों में तब्दील किया जा रहा है। रतलाम जिले में 6 सीएम राइज स्कूल संचालित हैं। कलेक्टर ने शासन की मंशा अनुसार इनका बेहतर संचालन करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम राइज स्कूलों के बेहतर संचालन के निर्देश, डीएम बोले- शासन की मंशानुरूप हो संचालन
नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, रतलाम कलेक्टर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने रतलाम जिले में शासन की मंशा अनुसार सी. एम. राइज स्कूलों के बेहतर संचालन के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी तथा जनजातीय कार्य विभाग को दिए हैं। उन्होंने बताया  जिले में 6 सी. एम. रइज स्कूल स्वीकृत हैं। ये 6 स्कूल उत्कृष्ट उ. मा. वि. आलोट, उत्कृष्ट उ. मा. वि. जावरा, उत्कृष्ट उ. मा. वि. पिपलौदा, विनोबा उ. मा. वि. अम्बेडकर नगर, उ. मा. वि. बिरमावल तथा मॉडल उ. मा. वि. सैलाना हैं।

सी. एम. राइज विद्यालयों के तहत उत्कृष्ट उ. मा. वि. आलोट में 19  शिक्षक कार्यरत हैं। इसके अलावा 5 हाऊस कीपर, 7 सुरक्षा गार्ड हैं। उत्कृष्ट उ. मा. वि. जावरा में 23 शिक्षक, 3 हाऊस कीपर, 2 सुरक्षा गार्ड 2 है। उत्कृष्ट उ. मा. वि. पिपलौदा में 13 शिक्षक, 5 हाऊस कीपर, 7 सुरक्षा गार्ड है। विनोबा उ.मा.  वि. आम्बेडकर नगर में 19 शिक्षक, 4 हाऊस कीपर, 7 सुरक्षा गार्ड है, उ. मा. वि. बिरमावल में 14 शिक्षक, 4 हाऊस कीपर, 7 सुरक्षा गार्ड तथा मॉडल उ. मा. वि. सैलाना में 12 शिक्षक, 4 हाऊस कीपर, 6 सुरक्षा गार्ड हैं। 

यह भी देखें... प्राइवेट स्कूलों को टक्कर दे रहा रतलाम का विनोबा सीएम राइज स्कूल, सिर्फ दो माह में बदल दी बच्चों व अभिभावकों की धारणा

सी. एम. राइज विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की जानकारी में बताया गया है कि उत्कृष्ट उ. मा. वि. आलोट में प्रायमरी के 65, माध्यमिक के 136 तथा हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी के 600 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। उत्कृष्ट उ. मा. वि. जावरा में प्रायमरी के 152, माध्यमिक के 68, हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी में 342 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। उत्कृष्ट उ. मा. वि. पिपलौदा में प्रायमरी के 132, माध्यमिक के 120, हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी में 312 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। विनोबा उ. मा. वि. अम्बेडकर नगर में प्रायमरी के 114, माध्यमिक के 145, हाईस्कूल/  हायर सेकेण्डरी में 241 विद्यार्थी अध्ययनत हैं। उ. मा. वि. बिरमावल में प्रायमरी के 64, माध्यमिक के 110, हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी में 248 विद्यार्थी तथा माडल उ. मा. वि. सैलाना में माध्यमिक के 75, हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी में 450 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

वर्षवार स्वीकृत भवनों की संख्या

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं राज्य मद से स्वीकृत, पूर्ण तथा निर्माणाधीन भवनों की जानकारी में बताया गया कि वर्ष 2009-10 में स्वीकृत भवनों की संख्या 3 तथा पूर्ण भवनों की संख्या 3 थी। वर्ष 2010-11 में स्वीकृत भवनों की संख्या 15 तथा पूर्ण भवनों की संख्या 15 थी। वर्ष 2011-12 में स्वीकृत भवनों की संख्या 9 तथा पूर्ण भवनों की संख्या 9 थी। वर्ष 2014-15 में स्वीकृत भवनों की संख्या 11 तथा पूर्ण भवनों की संख्या 11 थी। वर्ष 2015-16 में स्वीकृत भवनों की संख्या 7 तथा पूर्ण भवनों की संख्या 6 तथा निर्माणाधीन संख्या 1 थी। वर्ष 2016-17 में स्वीकृत भवनों की संख्या 11 तथा पूर्ण भवनों की संख्या 11 थी। वर्ष 2017-18 में स्वीकृत भवनों की संख्या 3 तथा पूर्ण भवनों की संख्या 2 तथा निर्माणाधीन संख्या 1 थी तथा वर्ष 2019-20 में स्वीकृत भवनों की संख्या 2 तथा निर्माणाधीन संख्या 2 थी।

व्यावसायिक शिक्षा - शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए जिले के 23 हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक 2-2 ट्रेड संचालित हैं। इन विद्यालयों में से 2 विद्यालयों को हब विद्यालय बनाकर 2 अन्य विद्यालयों में भी व्यावसायिक शिक्षा प्रारम्भ की गई है। लाभान्वित विद्यार्थियों की संख्या 3937 है।

--------------------

--------------------

आप बीमारियों से त्रस्त हैं ?

...तो परेशान न होंअपना...

'पानी बदलिए - जीवन बदलिए'

अपनाइयेएक चमत्कारी पानी जो आपके जीवन में भर देगा खुशियां

क्योंकि,

'जल ही जीवन है'

'Change Your Mind - Change Your Life'

जानने के लिए संपर्क करें

9826809338 या 7470909338 पर