शाबाश बच्चों ! सीएम राइज विनोबा स्कूल की 3 छात्राएं 9वीं और 11वीं की जिलास्तरीय मेरिट में, कक्षा 9 अंग्रेजी माध्यम के सभी विद्यार्थी रहे प्रथम श्रेणी

सीएम राइज विनोबा स्कूल रतलाम की तीन छात्राओं ने कक्षा 9 एवं 11 की परीक्षा की मेरिट में स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय स्तर पर भी परिणाम काफी बेहतर रहा।

शाबाश बच्चों ! सीएम राइज विनोबा स्कूल की 3 छात्राएं 9वीं और 11वीं की जिलास्तरीय मेरिट में, कक्षा 9 अंग्रेजी माध्यम के सभी विद्यार्थी रहे प्रथम श्रेणी
सीएम राइज विनोबा स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थियों के साथ स्कूल स्टाफ।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला मुख्यालय पर स्थित सीएम राइज विनोबा स्कूल के विद्यार्थियों ने कक्षा 9 और 11 की परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। स्थानीय परीक्षा परिणाम  जिले के औसत परिणाम की अपेक्षा काफी बेहतर रहा है। कक्षा 9 के दो और 11 के 1 विद्यार्थी ने जिलास्तरीय मेरिट में स्थान बनाया है। संस्था के कक्षा 9 अंग्रेजी माध्यम के तो शत-प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी आर्जित की।

जानकारी के अनुसार सीएम राइज विनोबा स्कूल की कक्षा 9 में 69 में से 52 अर्थात 75% और कक्षा 11 में 48 में से 43 अर्थात 90% फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। कक्षा 9 अंग्रेजी माध्यम के सभी 20 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। वहीं कक्षा 11 में गणित संकाय का परीक्षा परिणाम 100% रहा है। गत वर्ष की तुलना में संस्था के परीक्षा परिणाम में कक्षा 9 और 11 में क्रमशः 21% और 8% की वृद्धि हुई है। इस वर्ष पूरे जिले का औसत परीक्षा परिणाम कक्षा 9 का 52% तथा कक्षा 11 का 68% रहा। इस लिहाज से सीएम राइज विद्यालय विनोबा रतलाम का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रमाण प्रस्तुत किया है।

स्कूल ही नहीं, जिला स्तर पर भी दिखाया दम

विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा लक्ष्या जैन ने विद्यालय में सर्वाधिक 94% अंक प्राप्त किए। वहीं शगुन रेगा, श्रद्धेय राजपुरोहित और रानी मालवीय ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। कक्षा 11 में प्रिया राजपुरोहित ने 86% अंक प्राप्त कर संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनमें से प्रिया राजपुरोहित कक्षा 11 जबकि लक्ष्या जैन और शगुन रेगा ने कक्षा 9 की जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया है।

शिक्षकों ने जताई प्रसन्नता

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य संध्या वोरा, उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर, परीक्षा प्रभारी सीमा अग्निहोत्री, शोभा ओझा सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। स्मरण रहे विद्यार्थियों के खेल, साहित्य, विज्ञान और सांस्कृतिक उन्नयन के उच्चस्तरीय प्रयासों में संलग्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में संचालित इस शासकीय विद्यालय ने स्थानीय रिजल्ट में भी अपनी छाप छोड़ी है।