रतलाम डीआरएम रजनीश कुमार ने इंदौर पिट लाइन पर किया यात्री ट्रेनों के रैक के अनुरक्षण कार्य का सेफ्टी निरीक्षण, ताकि ट्रेनों में न लगे आग

रतलाम डीआरएम ने इंदौर पिट लाइन पर ट्रेनों का सेफ्टी निरीक्षण किया ताकि आग लगने के सभी संभावित कारणों को टाला जा सके। उन्होंने सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश भी दिए।

रतलाम डीआरएम रजनीश कुमार ने इंदौर पिट लाइन पर किया यात्री ट्रेनों के रैक के अनुरक्षण कार्य का सेफ्टी निरीक्षण, ताकि ट्रेनों में न लगे आग
रतलाम डीआरएम रजनीश कुमार इंदौर पिट लाइन पर ट्रेनों के अनुरक्षण कार्य का निरीक्षण करते हुए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम रेल मंडल प्रशासन ट्रेनों में आग लगने के संभावित कारणों को टालने को लेकर काफी संजीदा है। इसके मद्देजनर डीआरएम रजनीश कुमार ने ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर बरती जाने वाली सभी सावधानियों को बरतने के निर्देश संबंधित अमले को दिए। उन्होंने ट्रेनों के अनुरक्षण कार्य का निरीक्षण भी किया।

ट्रेनों का नियमित एवं संरक्षित परिचालन रैक एवं कोच के उचित अनुरक्षण एवं रख-रखाव पर निर्भर है। इसके लिए समय-समय पर संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा निरीक्षण किया जाना और उचित दिशा-निर्देशों पर अमल महत्वपूर्ण है। इसी कड़ी में रतलाम रेल मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार ने इंदौर पिट लाइन पर यात्री गाड़ी के रैक अनुरक्षण कार्य का सेफ्टी निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम कुमार ने पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों से किसी भी ट्रेन की रैक के अनुरक्षण कार्य में विशेष रूप से चैक किए जाने बिंदुओं को लेकर विस्तृत चर्चा की।

निरीक्षण के दौरान गाड़ी संख्‍या 12962 के बी-2 कोच के अंदर अग्निशामक यंत्रों की उपलब्धता चैक की गई। बिजली पैनल खोलकर फ्यूज, एसी की सेटिंग, लूज़ कनेक्शन, सेंसर की कार्यविधि आदि को चैक किया गया। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 22911 के एसी कोच के ऊपर लगे एसी आरएमपीयू को कोच के ऊपर चाढ़कर चैक किया गया।

सावधानियां बरतने के दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान डीआरएम कुमार ने पिट लाइन अनुरक्षण स्टाफ को नुरक्षण के दौरान ट्रेन में आग लगने के सभी संभावित कारणों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वरिष्‍ठ कोचिंग डिपो अधिकारी-इंदौर, वरिष्‍ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर-रतलाम, सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर सहित अन्‍य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।