सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया रतलाम गौरव दिवस, विधायक काश्यप बोल- रतलाम का सांस्कृतिक वैभव विलक्षण है
रतलाम स्थापना दिवस के मौके पर रतलाम गौरव दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गुलाब चक्कर के ऐतिहासिक स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं।
रतलाम स्थापना दिवस की संध्या पर हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम स्थापना दिवस की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर रही। गुलाब चक्कर में रतलाम गौरव दिवस का आयोजन किया गया। इसमें रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने रतलाम के सांस्कृतिक वैभव को विलक्षण बताया। उन्होंने कहा कि- यहां की प्रतिभाओं ने देशभर में नाम रोशन किया है। प्रतिभाओं को निखारने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे आयोजन हमारे इस वैभव में और वृद्धि करते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत काश्यप ने दीप प्रज्वलित कर की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, रतलाम स्थापना दिवस महोत्सव समिति के संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष प्रवीण सोनी, सचिव मंगल लोढ़ा, मोहनलाल धभाई, गोपाल शर्मा, अशोक पोरवाल, नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झरिया एवं उपायुक्त विकास सोलंकी भी मौजूद रहे। स्वागत उद्बोधन संयोजक शर्मा ने दिया। संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। आभार लोढ़ा ने माना।
रतलाम का गौरव गान हुआ
सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों ने रतलाम का गौरव गान किया। राजेश पंडित एवं ग्रुप के कलाकारों संगीता जैन, जितेंद्र चौहान, मनोज जोशी, पुलकित निगम सहित रिदम ग्रुप के दिनेश भंवरिया, कहना है बैंड के असीम पंड्या एवं कलाकारों ने प्रभावी प्रस्तुति दी। सरलास डांस ग्रुप ने अंशु मिश्रा के नेतृत्व में सामूहिक नृत्य के माध्यम से लोक संस्कृति एवं राष्ट्रीय एकता की प्रस्तुति दी।
गुलाब चक्कर सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ हुआ
विधायक काश्यप एवं उपस्थित अतिथियों ने इस अवसर पर गुलाब चक्कर के सौंदर्यीकरण एवं बैंड स्टैंड निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। गुलाब चक्कर में उक्त कार्य जनभागीदारी से होना हैं। इसके माध्यम से रतलाम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए एक बेहतर स्थान उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, कलाप्रेमी नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।