रतलाम MIC का बड़ा फैसला ! 57 अनाधिकृत कॉलोनियों में उपलब्ध होंगी मूलभुत सुविधाएं, मांगल्य मंदिर कॉरिडोर भी बनेगा
रतलाम में महापौर परिषद की बैठक में अनाधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्य करवाने तथा मांगल्य मंदिर कॉरिडोर बनाने सहित विभिन्न निर्णय लिए गए।
-
रतलाम महापौर परिषद ने लिया बड़ा फैसला
-
नागरिकों को जमा कराना होगा विकास शुल्क
-
1998 के पूर्व की कॉलोनियों में होंगे विकास कार्य
-
गंगासागर कॉलोनी से मांगल्य मंदिर तक सड़क बनेगी
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगर निगम द्वारा शहर की 1998 से पूर्व की 57 अनाधिकृत कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं (नागरिक अधोसंरचनाएं) उपलब्ध करवाई जाएंगी। यहां के रहवासियों को भवन निर्माण की अनुमति मिल सकेगी और वे बैंक से लोन भी प्राप्त कर सकेंगे। गंगासागर कॉलोनी से मांगल्य मंदिर को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण भी जल्द होगा।
यह निर्णय महापौर परिषद की बैठक में लिए। बैठक की अध्यक्षता महापौर प्रहलाद पटेल ने की। इस दौरान आयुक्त अनिल भाना मौजूद रहे। बैठक में 1998 के पूर्व की 57 अनाधिकृत कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं (नागरिक अधोसंरचना) उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर सदस्यों ने सर्वानुमति जताई। मूलभूत सुविधाओं के लिए नागरिकों को निर्धारित विकास शुल्क नगर निगम में जमा कराना होगा। निगम द्वारा कॉलोनियों में सड़क, पानी, प्रकाश, नाली आदि सुविधाएं मुहैया कराएगी।
मांगल्य मंदिर कॉरिडोर होगा विकसित
महापौर परिषद ने मांगल्य मंदिर पंहुच मार्ग ओर अधिक सुविधजनक बनाए जाने के लिए भी प्रस्ताव पारित किया। इसमें रतलाम-सैलाना सिटी फोरलेन से गंगा सागर कॉलोनी, गंगासागर पानी की टंकी, मांगल्य मंदिर होते हुए टैंकर रोड तक सड़क निर्माण प्रस्तावित है। इसका प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए कन्सलटेंट नियुक्ति करने की स्वीकृति भी परिषद ने प्रदान की। सड़क बनने पर पर यह क्षेत्र मांगल्य मंदिर कॉरीडोर के नाम से जाना जाएगा।
ये निर्णय भी लिए परिषद ने
- सैलाना बस स्टैण्ड विधायक सभागृह के पास स्थानांतरित किया जाएगा।
- 10, 20, 30 एवं 35 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समयमान-वेतनमान का लाभ दिया जाएगा।
- प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अन्तर्गत बीएलसी घटक में दावा-आपत्ति के पश्चात पात्र 53 हितग्राहियों की अंतिम सूची अनुमोदित की। यह कलेक्टर को भेजी जाएगी।
ये उपस्थित रहे बैठक में
महापौर परिषद की बैठक में महापौर परिषद सदस्य भगतसिंह भदौरिया, मनोहरलाल सोनी ‘राजू’, रामू डाबी, उपायुक्त शशि कपूर, कार्यपालन यंत्री जी. के. जायसवाल, महेश सिरोहिया, सहायक यंत्री अनवर कुरैशी, उपयंत्री राजेश पाटीदार, मनीष तिवारी, शिवम् गुप्ता, सचिव राजेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र पुरोहित, राजेन्द्रसिंह गेहलोत आदि उपस्थित रहे।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
