श्री परशुराम प्रकटोत्सव : श्री परशुराम युवा मंच 27 अप्रैल को निकालेगा वाहन रैली, इस बार धानमंडी से नहीं, महलवाड़ा से निकलेगी
श्री परशुराम युवा मंच द्वारा रतलाम में 27 अप्रैल को वाहन रैली निकाली जाएगी। इसे लेकर बैठक आहूत कर रूपरेखा बनाई गई।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । ब्राह्मणों के आराध्य देव श्री परशुराम जी का प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए बैठकों और विप्रजनों को आमंत्रित करने का दौर जारी है। इसी क्रम में श्री परशुराम युवा मंच की बैठक संपन्न हुई। इसमें 27 अप्रैल को वाहन रैली निकालने का निर्णय लिया गया। इस बार रैली धानमंडी चौराहे के बजाय महलवाड़ा तिराहे से निकलेगी।
बैठक के पूर्व सर्वप्रथम श्री परशुराम युवा मंच के संरक्षक रहे स्व. हर्ष दशोत्तर को श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात भगवान श्री राम व श्री परशुराम जी के जयकारे के साथ में बैठक की शुरुआत हुई। उपस्थित युवा शक्ति और वरिष्ठजन से रैली के विषय में सुझाव आमंत्रित किए गए। सभी ने एक स्वर में रैली में अधिक संख्या बल लाने पर जोर दिया। रैली के रूट में भी आंशिक बदलाव की बात उठी जिसे सभी ने समर्थन दिया। आयोजन में मातृ शक्ति की सहभागिता भी तय की गई।
ये उपस्थित रहे
गौरव त्रिपाठी, विवेक शर्मा, जगदीश व्यास, सिद्धार्थ पंड्या, अर्पित शर्मा, सोनू व्यास, जतिन उपाध्याय, आशीष पंडित, वैभव व्यास, संदीप व्यास, प्रवीण उपाध्याय, शैलेन्द्र तिवारी, सुनील शर्मा, सुनीता पाठक, कौशल्या शर्मा, प्रशांत व्यास, नवदीप शर्मा, कमलेश जोशी, अभिषेक शर्मा, अर्पित उपाध्याय, चेतन शर्मा, ओमप्रकाश त्रिवेदी, कौशल किशोर द्विवेदी, अजय कुमार जोशी, सुधांशु व्यास, राजू सुरोलिया, राकेश आचार्य आदि उपस्थित रहे। संचालन स्नेहिल उपाध्याय ने किया। आभार हितेश हितेश शर्मा ने माना।