हनुमान जन्मोत्सव : 5 दिवसीय बरबड़ हनुमान मेले का शुभारंभ 8 अप्रैल को, कैबिनेट मंत्री काश्यप होंगे मुख्य अतिथि, रोज रात में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
नगर निगम द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 5 दिवसीय मेले का आयोजन 8 अप्रैल से किया जाएगा। इसमें रोज धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन होंगे।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बरबड़ हनुमान मंदिर मेला परिसर में पांच दिवसीय मेले का आयोजन 8 से 12 अप्रैल तक होगा। इसका शुभारंभ 8 अप्रैल (मंगलवार) को शाम 5 बजे होगा। प्रतिदिन धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन होंगे।
मुख्य अतिथि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं विधायक रतलाम शहर चेतन्य काश्यप व रतलाम-झाबुआ झाबुआ सांसद अनीता चौहान होंगी। अध्यक्षता महापौर प्रहलाद पटेल करेंगे। विशेष अतिथि पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा होंगे।
मेले को सफल बनाने की अपील महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, अनीता कटारा, विशाल शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद निशा-पवन सोमानी, बलराम भट्ट, धीरजकुवंर राठौर, प्रीति कसेरा, कविता महावर, रणजीत टांक वार्षदों ने नागरिकों से की है।
मेले में ये आयोजन होंगे
8 अप्रैल (मंगलवार) को : जीतू धोरा द्वारा खाटू श्याम की भजन संध्या
9 अप्रैल (बुधवार) को : आकृति मिश्रा की भव्य भजन संध्या
10 अप्रैल (गुरुवार) को : निषेध सोनी का लाफ्टर शो व ऑर्केस्ट्रा
11 अप्रैल (शुक्रवार) को : प्रीति पुरोहित की सिंगिंग नाइट
12 अप्रैल (शनिवार) को : हनुमान जयंती पर हनुमान जन्मोत्सव व नृत्य नाटिका।