शिवमय हुआ रतलाम : महाँकाल लोक लोकार्पण का हुआ सीधा प्रसारण, कालिका माता परिसर में गूँजे महाँकाल के जयकारे, विरुपाक्ष महादेव व अनादिकल्पेश्वर में रोशन हुए दीप

उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण रतलाम में किया गया।

शिवमय हुआ रतलाम : महाँकाल लोक लोकार्पण का हुआ सीधा प्रसारण, कालिका माता परिसर में गूँजे महाँकाल के जयकारे, विरुपाक्ष महादेव व अनादिकल्पेश्वर में रोशन हुए दीप
शिवमय हुआ रतलाम।

विधायक चेतन्य काश्यप ने भाजपा नेताओं के साथ देखा लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उज्जैन में किए महाकाल लोक लोकार्पण का रतलाम में सीधा प्रसारण रतलाम शहर में 5 जगह किया गया। मोदी ने वहां महाकाल का जयकारा लगा तो यहां कालिकामाता मंदिर परिसर सहित जिलेभर में श्रद्धालुओं ने जयघोष किया। कालिकामाता परिसर में हुए प्रासरण को विधायक चेतन्य काश्यप सहित भाजपा नेताओं व अन्य ने देखा। जिस वक्त प्रधानमंत्री महाकाल लोक का लोकार्पण कर रहे थे उसी दौरान यहां विरुपाक्ष महादेव और आलोट के अनादिकल्पेश्वर सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान पूरा जिला शिवमय हो गया।

लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर के 5 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया गया। इनमें श्री कालिका माता मंदिर परिसर, महू रोड बस स्टैण्ड, श्रीराम मंदिर चौराहा, रेलवे स्टेशन व अमृत सागर के पास स्थित गढ़कैलाश मंदिर परिसर में सीधा प्रसारण किया गया। कालिकामाता मंदिर के समक्ष आकर्षक रंगोली बनाई गई।

अष्ट कोणीय झाली तालाब को दीपों से सजाने के साथ ही विद्युत से सजाया गया। यहां विधायक चेतन्य काश्यप, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, पूर्व जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल, जिला महामंत्री प्रदीप व निर्मल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सुनील सारस्वत, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी, मण्डल महामंत्री राकेश परमार, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष इब्राहिम शैरानी, जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार, प्रोफेसर ईमरान एवं मुबारिक शैरानी, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राखी व्यास, पूजा बोहरा, सपना त्रिपाठी, अनीता कटारा, ललिता पंवार, राजेश माहेश्वरी, राकेश परमार आदि मौजूद रहे।

श्री गढ़ कैलाश महादेव की महाआरती की

भाजपा दीनदयाल मंड़ल ने भगवान श्री गढ़ कैलाश महादेव मंदिर में महाँकाल लोक के लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। यहां क्षेत्रीय पार्षदों ने दीपक से स्वस्तिक बनाया गया और भगवान श्री गढ़कैलाश महादेव की भव्य आरती की गई। इस अवसर पर रवि पालीवाल, नितिन राठौड़, कीर्ति दख, दिनेश सोलंकी, मनोज बागड़ी, राकेश मीणा, श्याम सोनी, जितेंद्र सिलावट, शम्भुलाल पाटीदार, पूर्व पार्षद सत्यदीप भट्ट, प्रदीपसिंह सोलंकी, रमणीक जैन, श्यामसुंदर पोरवाल, मोनू गुर्जर, राम जोशी, मंदिर समिति अध्यक्ष सतीश राठौड़, अमृत कटारिया, पूर्व पार्षद सतीश भारतीय आदि उपस्थित रहे।

विरुपाक्ष महादेव मंदिर में हुई विशेष पूजा-अर्चना

महाकाल लोक लोकार्पण के खास मौके पर जिले में बिलपांक विरुपाक्ष महादेव मंदिर परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां विशेष पूजा-अर्चना की गई। अन्य गतिविधियां हुईं। इस दौरान विधायक दिलीप मकवाना, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी आदि उपस्थित रहे। उधर अनादिकल्पेश्वर महादेव मंदिर में 11 हजार दीप रोशन किए गए।

45 लोगों को लेकर महाकाल लोक रवाना हुई बस, महापौर ने किया रवाना

भाजपा के मुखर्जी मंडल के नेतृत्व में अलकापुरी चौराहे से महाकाल लोक उज्जैन के लिए श्रद्धालुओं को लेकर बस रवाना हुई। बस में 45 श्रद्धालु और 5 सहायक मौजूद रहे। बस रवाना होने से पहले ही महापौर प्रहलाद पटेल और पूर्व एमआईसी पवन सोमानी सहित अलकापुरी चौराहा पहुंच गए थे। उन्होंने श्रद्धालुओं के बस में बैठने की व्यवस्था की। इस दौरान विशाल शर्मा, दिलीप गांधी, चेतन टांक, अक्षय, रामू, योगेश पापटवाल, हितेश कामरेड, नारायण सांखला आदि मौजूद रहे। इसके अलावा भी रतलाम से 60 से ज्यादा वाहन उज्जैन रवाना हुए।