नशे के कारोबार पर प्रहार ! 59 दिन, 35 प्रकरण, 63 आरोपियों पर कार्रवाई, 3 करोड़ 59 लाख रुपए का मादक पदार्थ हुआ जब्त
रतलाम जिले में बीते लगभग दो माह में 3 करोड़ 59 लाख रुपए के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। इसमें अब तक 65 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है। एसपी अमित कुमार ने कार्रवाई आगे भी जारी रहने की बात कही है।
रतलाम पुलिस का अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । एसपी अमित कुमार के रतलाम में पदस्थ होने के बाद से मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के मामले में तेजी आई है। पुलिस महकमे ने बीते 59 दिन में 63 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर 35 प्रकरण दर्ज किए हैं। इस अवधि में 1338 किलो डोडाचूरा, 3 किलो 279 ग्राम एमडी और 28 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है। जब्त किए गए मादक पदार्थों की कीमत तकरीबन 3 करोड़ 59 लाख रुपए है। एसपी ने कहा है कि अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
एसपी अमित कुमार ने रतलाम में पदस्थ होने के बाद अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान चलाते हुए जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसका व्यापक असर हुआ है। जिले में एसपी के निर्देशन और एएसपी राकेश खाखा के निर्देशन में लगातार अभियान चल रहा है और लगभग हर दिन मादक पदार्थ की तस्करी और खरीद-फरोख्त रोकने को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
कौन सा मादक पदार्थ कितना जब्त हुआ
1 अक्टूबर 2024 से अभी तक हुई कार्रवाई पर नजर डालें तो जिले के सभी थानों पर एनडीपीएस एक्ट के 35 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। इनके 63 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है। एसपी ने बताया कि अभियान के तहत अभी तक जिले में 1338 किलो डोडाचूरा जब्त हुआ है जिसकी कीमत 27,59,500 रुपए आंकी गई है। इसी प्रकार 28 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत 78,000 रुपए), 3 किलो 279 ग्राम एमडी (कीमत 3,25,44000 रुपए) भी जब्त हुई है। इसके अलावा 3 किलो 647 ग्राम गांजा (कीमत 35,200) रुपए और 450 ग्राम (कीमत 30,000 रुपए) अफीम जब्त हुई। इस तरह बीते 59 दिन में कुल 03 करोड़ 58 लाख 96 हजार 700 रुपए के अवैध मादक पदार्थों की जब्ती हुई है। अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध रतलाम पुलिस का अभियान लगातार जारी है।