कोरोना रिटर्न : रतलाम में 41 दिन बाद कोरोना ने फिर लिया महिला को गिरफ्त में, पिपलौदा निवासी 55 वर्षीय महिला मिली संक्रमित
रतलाम जिले में कोरोना ने फिर दस्तक दी है। 55 वर्षीय एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। करीब डेढ़ माह बाद यह पहला मामला है जब किसी को कोरोना हुआ है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कोरोना अभी हमारे बीच मौजूद है। कोरोना ने अपनी उपस्थिति एक बार फिर दर्ज करवा दी है। पिपलौदा की एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अतः आप भी एहतियात बरतें और मास्क व सेनिटाइजर के उपयोग के साथ कोविड प्रोटोकाल का पालन करें।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से संबंधित रिपोर्ट जारी की गई है। इसमें 41 दिन बाद रतलाम जिले में फिर से एक महिला को कोरोना संक्रमित पाया गया है। 55 वर्षीय महिला को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य केंद्रों पर रेंडम जांच के दौरान महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
इससे पहले भी एक गर्भवती महिला पॉजिटिव पाई गई थी। इसके सहित जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार 722 तक पहुंच गई है। अभी सरकारी मेडिकल कॉलेज से 337 सैंपल की जांचरिपोर्ट आना शेष है। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की हिदायत दी है।