रतलाम में दर्दनाक हादसा : बरबड़ रोड पर अनियंत्रित ट्रक ने तीन बाइक सवारों को रौंदा, 2 की मौत, एक गंभीर घायल, हादसे के बाद चालक फरार
रतलाम-सैलाना रोड पर बरबड़ के पास एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवाल दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के बरबड़ क्षेत्र में फोरलेन पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब 11.15 बजे रतलाम-सैलाना फोरलेन पर हुआ। ट्रक क्रमांक RJ 03GA 2709 ने तीन मोटरसाइकल को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए और दो मोटरसाइकिल सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक मोटरसाइकिल का चालक गंभीर घायल हो गया। जानकारी मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वी.डी. जोशी व अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंच गए थे।
मरने वालों के नाम विशाल पिता विजय सोनी (20) निवासी धनजीभाई का नोहरा और विनोद राठौर (50) निवासी जवाहरनगर बताए जा रहे हैं। घायल का नाम अभी पता नहीं चला है। गंभीर घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।