यूसीमास की मध्यभारत की अंकगणित की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में रतलाम के बच्चे रहे अव्वल, 28 पदक और ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

यूसीमास की प्रदेश स्तरीय अंकगणित प्रतियोगिता में रतलाम के बच्चों ने 28 पदक और ट्रॉफी पर जमाया कब्जा। लॉकडाउन में भी ऑनलाइन क्लास अटेंड कर जारी रखी प्रैक्टिस।

यूसीमास की मध्यभारत की अंकगणित की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में रतलाम के बच्चे रहे अव्वल, 28 पदक और ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

इंदौर में हुआ 16वीं मध्यप्रदेश यूसीमास अंकगणित प्रतियोगिता का आयोजन, 5 से 13 वर्ष तक बच्चों ने लिया भाग

एसीएन टाइम्स  @ रतलाम / इंदौर । 16वीं मध्यप्रदेश यूसीमास अंकगणित प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर में हुआ। इसमें सफल रहे प्रतियोगी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मध्यभारत की अंकगणित की सबसे बड़ी प्रतियोगिता में पुरस्कृत होने वालों में रतलाम के बच्चे अव्वल रहे। इन्होंने कुल 28 पदक हासिल किए।

वैश्विक महामारी कोरोना के भयावह माहौल के तनाव, दिनभर टेलीविज़न के सामने बैठे रहने और मोबाइल गेम से दूर रखना आसान बात नहीं है। बावजूद रतलाम के सुपर से ऊपर बच्चों ने यह कारनामा कर दिखाया। यूसीमास से रतलाम शाखा के संचालक राज बसु ने बताया 16वीं मध्यप्रदेश यूसीमास अंकगणित प्रतियोगिता में रतलाम के हिस्से 9 चैम्पियन, 5 फर्स्ट रनरअप, 6 सेकंड रनरअप, 2 थर्ड रनरअप, 2 फोर्थ रनरअप, 4 फिफ्थ रनरअप सहित 28 पदक आए। रतलाम के बच्चों ने लगातार चौथे साल भी मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का गौरव हासिल किया। 11 मेरिट सहित 28 बच्चों ने पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी प्राप्त किए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों में 5 से 13 वर्ष तक की उम्र के बच्चे शामिल थे।

लॉकडाउन में अटेंड की नियमित क्लास

बासु ने बताया बच्चों ने लॉकडाउन के दौरान भी नियमित ऑनलाइन क्लास अटेंड की। इन विजेताओं में कुछ रतलाम के बाहर के शहर के है जो रतलाम से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं।

राष्ट्रीय स्पर्धा में सफलता की दी शुभकामनाएं

संचालक बासु और अभिभावकों ने सभी बच्चों को जनवरी में होने वाली राष्ट्रीय अंकगणित प्रतियोगिता में भी सफलता अर्जित करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं।

इन बच्चों ने जीती ट्रॉफी और पदक

चैम्पियन

  • आरव सराफ
  • प्रखर सोनी
  • आलिया शर्मा
  • देव शिवानी
  • जतिन भूतड़ा
  • अथर्व जोशी
  • दृष्टि पाटीदार
  • चार्वी बाफना
  • सौहार्द वोहरा

फर्स्ट रनरअप

  • चिंतन रांका
  • अभि शर्मा
  • चार्वी चौबे
  • अन्वी पाटीदार
  • होमी रेवड़िया

सेकंड रनरअप

  • अन्वेषा शुक्ला
  • मंथन रांका
  • लक्ष्य वोहरा
  • बानी कौर अजमानी
  • गार्गी गौड़ और पूर्णांश रेवड़िया।

थर्ड रनरअप

  • यशिका सोनी
  • गौरव सोनी।

फोर्थ रनरअप

  • मनन गगरानी
  • मूलांश रेवड़िया।

फिफ्थ रनरअप

  • निकुंज सोनी
  • आरव ठाकुर
  • गिरीश बोरीवाल
  • दर्शिल गहरवार