गोल्ड कॉम्प्लेक्स से बदलेगी रतलाम की दिशा और दशा, 500 शोरूम आएंगे इसमें, यह मालवा ही नहीं पूरे देश में पहचाना जाएगा - विधायक चेतन्य काश्यप
भाजपा की वार्ड स्तरीय विकास यात्राओं का हो रहा आयोजन। बुधवार को चार वार्डों में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक नुमाइंदों ने बदाई योजनाएं, लोगों को दिलाए लाभ।
तीसरे दिन शहर के वार्ड क्रमांक 35, 39, 40 एवं 49 में पहुंची विकास यात्रा
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पैलेस रोड और नगर निगम के सामने जो गोल्ड कॉम्प्लेक्स बन रहा है, यह रतलाम की दिशा और दशा दोनों बदलेगा। इसमें 400 से 500 शोरूम आएंगे। इसके माध्यम से तीन हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इससे व्यापार-वृद्धि और रोजगार के अवसर भी बढे़गे। इसका निर्माण नए महानगर की परिकल्पना है, यह स्वर्ण व्यवसाय के लिए मालवा ही नहीं पूरे देश का सबसे बड़ा और सर्व सुविधायुक्त मॉल बनेगा।
यह बात विधायक चेतन्य काश्यप ने कही। वे वार्ड स्तर पर निकाली जा रही विकास यात्रा के दौरान पूर्णेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। विधायक काश्यप ने कहा कि पैलेस रोड की यह सड़क ढ़ाई करोड़ की सड़क नहीं है, यह रतलाम की पहचान है। पैलेस रोड और उसका द्वार यह हमारे रतलाम नगर की पहचान और रतलाम का गौरव है और उसे बढ़ाने के लिए व्यवस्थित तरीके से काम किया जा रहा है।
विधायक ने बनाई पेयजल योजना, सारे पुराने पंप बदल रहे- प्रहलाद पटेल
महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि विकास यात्रा आपके आंगन में यह बताने आई है कि केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ रतलाम में विधायक और नगर सरकार क्या काम कर रहे हैं। इसके माध्यम से बताया जा रहा है कि आपके क्षेत्र में क्या काम हो रहे और क्या होने जा रहे हैं। शहर में पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए विधायक ने योजना बनाई है। उसके तहत सारे पुराने पंप बदलकर नए पंप लगाए जा रहे हैं। वर्तमान में शहर को हम 35 एमएलडी पानी ही दे पा रहे हैं, नए पंप लगने से 45 से 47 एमएलडी पानी दिया जा सकेगा। हमें शहर को स्वच्छता में अव्वल लाना है, उसके लिए मुझे आपका साथ चाहिए। रतलाम में कचरा करने वाले 6 लाख से अधिक हाथ हैं और उठाने वाले मात्र दो हजार हाथ हैं। मुझे आपका साथ मिलेगा तो हम स्वच्छता में अव्वल आएंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाएं बताने यहां आए हैं- मनीषा शर्मा
नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आप तक पहुंच सके उसके लिए हम यहां आए हैं। मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण की कई योजनाएं चलाई हैं, जिनमें लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह और अब वह लाडली बहना योजना शुरू करने जा रहे हैं, जिसका सीधा लाभ हमारी हजारों बहनों को मिलेगा और वह आर्थिक रूप से मजबूत और सशक्त होगी।
ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, जो अब हो रहा है- मनोहर पोरवाल
विकास यात्रा के विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल ने कहा कि जो लोग शासन की योजनाओं से वंचित हैं, उन्हें लाभ दिलाने के लिए यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के माध्यम से कुछ जन कल्याणकारी काम किए जा रहे हैं तो कुछ भूमि पूजन हो रहे हैं। भाजपा की यह वह सरकार है, जो आमजन को उनके घर तक पहुंचकर योजनाओं का लाभ दिला रही है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, जो अब हो रहा है।
प्रतिदिन चार यात्राएं निकाली जा रही हैं- शैलेंद्र डागा
पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ने कहा कि आमजन को शिकायत रहती है कि चुनाव के बाद नेता मिलते नहीं है, लेकिन भाजपा के नेता और कार्यकर्ता चुनाव के बाद क्या काम किए और क्या करने जा रहे हैं, इसकी जानकारी देने के लिए प्रतिदिन चार वार्ड में विकास यात्रा निकाल रहे हैं।
चुभती धूप में जनप्रतिनिधि व प्रशासन के नुमाइंदे घूम रहे गली-मुहल्लों में
बदलते मौसम के बीच एक बार फिर से दिन के समय तेज गर्मी अब चुभने लगी है। ऐसे में भरी दोपहर में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधि और शासन प्रशासन के नुमाइंदे गली-गली, मोहल्ले में घूम रहे हैं। एक स्थान पर एकत्र होकर कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं से जुड़े हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरण कर रहे हैं। लंबे समय से शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कतार में खड़े लोगों को जब अपने क्षेत्र में ही आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से लाभ मिलने लगा है तो उनके चेहरे की खुशी अलग ही छलक रही है।
विधायक काश्यप कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चल कर पहुंचे वार्डों में
बुधवार को विकास यात्रा शहर के वार्ड क्रमांक 35, 39, 40 एवं 49 में पहुंची। यात्रा में शहर सराय से विधायक काश्यप भी शामिल हुए। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चलकर लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। यात्रा जब धानमंडी पहुंची तो यहां अन्य वार्डों से आई यात्रा के साथ महापौर प्रहलाद पटेल और नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा सहित पार्टी के अन्य पार्षद, नेता व कार्यकर्ताओं के साथ आमजन भी उपस्थित रहे। सभी एक साथ पूर्णेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, जहां मुख्य कार्यक्रम हुआ।
कन्या पूजन से हुई शुरुआत, भूमिपूजन भी हुआ
शुरुआत कन्या पूजन से की गई। इसके बाद वार्ड क्रमांक 35 में उर्दू स्कूल के पास डामरीकरण व वार्ड क्रमांक 40 के नागरवास में सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया। स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा ने दिया। संचालन मंडल महामंत्री राकेश परमार ने किया। आभार हेमंत राहोरी ने माना।
ये रहे मौजूद
भाजपा जिला महामंत्री, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सुनील सारस्वत, कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, यात्रा प्रभारी शैलेंद्रसिंह सिसौदिया, मंडल प्रभारी विनोद यादव, मनोहरलाल राजू सोनी, नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट एवं पार्टी कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।