सड़क जर्जर है तो रहने दीजिए, एक-दो हादसे भी हो जाने दीजिए, क्योंकि हमारे जिम्मेदार उसके बाद ही जागते हैं, प्रतापनगर क्षेत्र में अंडरपास की उठी मांग

शहर के प्रतापनगर इलाके में स्थित ओवर ब्रिज पर शुक्रवार को हुए हादसे में दो लोगों की जान चली गई। इसके बाद जिम्मेदार जागे और हादसे रोकने के लिए समिति गठित की। क्षेत्रवासियों ने एक अंडरपास बनाने की आवश्यकता जताई है।

सड़क जर्जर है तो रहने दीजिए, एक-दो हादसे भी हो जाने दीजिए, क्योंकि हमारे जिम्मेदार उसके बाद ही जागते हैं, प्रतापनगर क्षेत्र में अंडरपास की उठी मांग
प्रतापनगर बायपास पर हुए हादसे के बाद समस्या के समाधान के लिए चर्चा करते विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी व अन्य।

प्रतापनगर बायपास ओवर ब्रिज पर दो जानें जाने के बाद हादसों की रोकथाम के लिए हुआ विचार-विमर्श

एसीएन टाइम्स @ रतलाम क्या आप किसी ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां सड़क जर्जर हैं, फिर चाहे वह लोक निर्माण विभाग की सड़क हो या नगर निगम की। अगर ऐसा है तो परेशान न हों, थोड़े दिन और इंतजार कीजिए, एक-दो हादसे हो जाने दीजिए। ऐसा होते ही आपके इलाके की सुध ली जाएगी और हादसे रोकने के लिए प्रबंध भी होंगे, क्योंकि हमारे जिम्मेदार प्रतापनगर जैसे हादसे के बात ही जागते हैं।

शुक्रवार को शहर के प्रतापनगर बायपास ओवरब्रिज पर 6 साल की बच्ची और उसके पिता को एक ट्रक ने रौंद दिया। कहा जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार ज्यादा थी और सड़क भी जर्जर जिसके चलते दो जानें चली गईं। आरोप लग रहे हैं कि क्षेत्रवासी पूर्व में कई बार आगाह कर चुके थे लेकिन किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। खैर, जो होना था हो गया। कहने वाले कह ही देंगे कि- होनी को कौन रोक सकता है। हादसे ने जिम्मेदारों को नींद से जगा दिया है लेकिन कुछ अब भी सो रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार तो अभी भी कुछ और इलाकों में भी हादसों की बाट जोह रहे हैं।

भविष्य में न हो दुर्घटना इसलिए शुरू हो गया विचार-विमर्श

शहर के प्रतापनगर बीच पर गत दिवस हुई दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए विधायक चेतन्य काश्यप एवं महापौर प्रहलाद पटेल ने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित की। इसमें प्रताप नगर ब्रिज पर भविष्य में दुर्घटना नहीं हो, इस पर प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए गंभीर विचार-विमर्श किया गया। इसी दिन प्रतापनगर सहित आसपास के रहवासियों ने विधायक काश्यप से मुलाकात कर अंडरपास बनाने की मांग भी रखी।

बैठक में विचार-विमर्श पश्चात तय किया गया कि एक कमेटी गठित की जाएगी जो प्रताप नगर ब्रिज पर दुर्घटनाओं की रोकथाम प्रभावी रूप से किए जाने पर अपने सुझाव देगी। कमेटी में अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कार्यपालन यंत्री, ब्रिज निर्माण निगम आयुक्त तथा जिला परिवहन अधिकारी सम्मिलित रहेंगे। अंडर ब्रिज निर्माण को लेकर भी चर्चा हुई। इसके लिए कमेटी अपना सुझाव प्रस्तुत करेगी। बैठक में विधायक काश्यप ने प्रताप नगर ब्रिज पर हुई दुर्घटना पर सख्त आक्रोश एवं चिंता जताते हुए कहा कि- किसी भी स्थिति में उक्त ब्रिज पर भविष्य में कोई दुर्घटना नहीं हो, यह सुनिश्चित करना है।

विधायक से मिल कर रहवासी बोले- अंडरपास बनाना अतिआवश्यक 

प्रताप नगर, मंगलम सिटी, मिड टाउन, सांईनाथ कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्र के रहवासियों को प्रताप नगर ओवर ब्रिज से आवागमन करना पड़ता है। इस दौरान यहां पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पहले भी यहां पर कई हादसे हो चुके हैं। इसलिए यहां पर अंडरपास बनाया जाना अति आवश्यक है। इस आशय की बात क्षेत्र वासियों ने विधायक चेतन्य काश्यप से की।

विधायक काश्यप को ज्ञापन देते क्षेत्रीय रहवासी।

प्रताप नगर रेलवे फाटक पर अंडरपास की मांग को लेकर क्षेत्रीय पार्षद और रहवासी शनिवार को विधायक चेतन्य काश्यप से मिले। पार्षद परमानंद योगी की उपस्थिति में प्रताप नगर, मंगलम सिटी सहित आस-पास की कॉलोनियों के रहवासियों ने विधायक काश्यप को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया। ज्ञापन में प्रताप नगर रेलवे फाटक पर अंडर पास की मांग की गई। बता दें कि शुक्रवार को ब्रिज पर हुए दर्दनाक हादसे में एक युवक और उसके बच्चे की मौत हो गई थी। इससे पहले भी पूर्व में भी ब्रिज पर कई हादसे हो चुके है। ऐसे में क्षेत्र के रहवासियों ने मांग की है कि प्रताप नगर रेलवे फाटक पर अंडरपास बनाकर क्षेत्र के रहवासियों को राहत प्रदान की जाए।

कारणों का पता लगाकर समिति करेगी रिपोर्ट प्रस्तुत

विधायक काश्यप ने प्रताप नगर ब्रिज पर हुई घटना की जांच के लिए सेवानिवृत्त डीएसपी भूपेंद्रसिंह राठौर के नेतृत्व में समिति बनाने का आश्वासन दिया। समिति उक्त घटना के कारणों का पता लगाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। काश्यप ने क्षेत्र में निवासरत भाजपा जिलाध्यक्ष से भी चर्चा की। उन्होंने अंडर पास के लिए तकनीकी सर्वे कराने का आश्वासन भी दिया।

ये रहे मौजूद

इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद के साथ गोपाल शर्मा कोंटू, राजेंद्र वाघ, हंसराज छाबड़ा, भूपेंद्रसिंह राठौर, वीरेंद्रसिंह यादव, विनोद वाधवा सहित क्षेत्र के रहवासी उपस्थित थे।