देश की संस्कृति में दानवीरों का सदैव सम्मान होता आया है, रोटरी मोबाइल ब्लड बैंक वाहन सेवा का अप्रतिम उदाहरण है- कलेक्टर पुरुषोत्तम

रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल द्वारा रतलाम को उपलब्ध कराई गई मोबाइल ब्लड कलेक्शन वैन का लोकार्पण कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा किया गया। लोकार्पण समारोह के अन्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी एवं रोटरी के पूर्व मंडलाध्यक्ष गजेंद्र नारंग रहे।

देश की संस्कृति में दानवीरों का सदैव सम्मान होता आया है, रोटरी मोबाइल ब्लड बैंक वाहन सेवा का अप्रतिम उदाहरण है- कलेक्टर पुरुषोत्तम

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । हमारे देश की संस्कृति में दानवीरों का सदैव सम्मान होता आया है। दानसहयोग और सम्मान के बहुत सारे उदाहरण कोरोना कॉल में भी देखने को मिले हैं। मोबाइल ब्लड बैंक वाहन सेवा का अप्रतिम उदाहरण है। हम सेवा के प्रकल्प को आगे ले जाएंगे। रोटरी क्लब और फाउंडेशन के बारे में मैं पहले से जानता हूं लेकिन रतलाम की इकाई की सक्रियता और सेवाभाविता से आज परिचित हुआ। मोबाइल ब्लड बैंक उपलब्ध करा कर रोटरी क्लब और दानदाताओं ने सराहनीय कार्य किया है। उम्मीद है रोटरी क्लब आगे भी समाज की बेहतरी के लिए सेवाकार्य करता रहेगा।

यह बात कलेक्टर एवं रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन कुमार पुरुषोत्तम ने कही। वे रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल द्वारा रतलाम को उपलब्ध कराए गए रोटरी मोबाइल ब्लड बैंक का लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। लोकार्पण समारोह समता परिसर स्थित केसर पैलेस में हुआ। कलेक्टर पुरुषोत्तम ने कोरोना का नया वेरिएंट ने चिंता बढ़ाई है। रोटरी क्लब जैसी संस्थाओं का सहयोग इस विपत्ति से निपटने सहायक होगा। वैक्सीनेशन के मामले में देश में ओवरआल 60 फीसदी सफलता मिली है। राज्यों के मामले में मप्र देश में पहले स्थान पर है। यहां 80 फीसदी तक वैक्सीनेशन हो चुका है। इस मामले में रतलाम शहर ने 102 फीसदी सफलता मिली है।

आयोजन के अतिथि पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने भी संबोधित किया। उन्होंने रोटरी क्लब के ड्रीम प्रोजेक्ट की सराहना की और इसे रक्तदान व उपलब्धता के लिए महत्वपूर्ण बताया। रोटरी के पूर्व मंडलाध्यक्ष गजेंद्र नारंग ने प्रोजेक्ट शुरू करने का उद्देश्य और उनके कार्यकाल में पूरे हुए ऐसे अन्य लोकोपयोगी प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल ने रोटरी क्लब इंदौर रॉयल्स व रोटरी क्लब एलगिन ब्रेकफास्ट USA के सहयोग से रतलामवासियों के लिए बड़ी सौगात दी। ऑनलाइन ज़ूम पर अमेरिका के क्लब अध्यक्ष नन्द बेलानी ने हिंदी में उद्बोधन दिया और क्लब के प्रयासों की प्रशंसा की। आगे भी इस तरह के समाजिक प्रकल्पो में सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

समारोह में सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल के पदाधिकारियों ने किया। प्रोजेक्ट चेयरमैन महेंद्र गादिया ने प्रोजेक्ट का उद्देश्य व उपयोगिता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट दानदाताओं के सहयोग से मूर्त रूप ले सका है। उन्होंने दानदाताओं के प्रति आभार ज्ञापित किया।

दानदाताओं का आभार माना, स्मृति चिह्न भी भेंट किए

पूर्व अध्यक्ष मनीष तलेरा ने ड्रीम प्रोजेक्ट में सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। सहयोगी समाजसेवी हिम्मत कोठारी, खुर्शीद अनवर, डॉ. ललिता तलेरा व राकेश सकलेचा तथा सभी अतिथियों को क्लब परिवार ने स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया। रोटरी फ़ॉर वे टेस्ट का वाचन क्लब सेक्रेट्री कमलेश बुपक्या ने किया। संचालन सहायक मंडलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता व मण्डला अध्यक्ष नामिनी ऋतु ग्रोवर ने किया। आभार क्लब अध्यक्ष सुनील लुनिया ने माना।

ये बने लोकार्पण समारोह के साक्षी

लोकार्पण समारोह के रोटरी इंदौर क्लब की अध्यक्ष आभा आनंद, रेवा मजूमदार, दिलीप मजूमदार, कुलभूषण चौपड़ा, राजेंद्र जैन, टी. एस. अंकलेसरिया, गुस्ताद अंकलेसरिया और सार्थिका नारंग, आगामी अध्यक्ष मुकेश शुक्ला, मनीष चौरडिया, अशोक डांगी, पी. के जैन, विनोद मूणत, राजेंद्र गादिया, यशवंत पावेचा, अमित शाह, वीरेंद्र सखलेचा, श्याम विन्चुरकर, विनोद मूणत, राकेश माथुर, धर्मेंद्र ललवानी, वीरेंद्र जैन, हरीश सुरोलिया  जिनेन्द्र जैन, पारस मूणत, प्रदीप श्रीश्रीमाल, विजय मूणत, विजय मालवी, संदीप पीपाड़ा, डॉ. मिलिन्द डांगे, लोकराज सिंह, राकेश पोरवाल, विमल छाजेड़, नवदीप मूणत, मलका लुनिया, संगीता बुपक्या, पूजा तलेरा, मीना गादिया आदि।

एक वक्त में 2 लोग दे सकेंगे ब्लड, 200 यूनिट ब्लड रखने का फ्रीज भी है वैन में

अत्याधुनिक वैन में 2 डोनर काउच, 200 ब्लड यूनिट रखने के लिए फ्रीज, जनरेटर, ऑक्सिजन कन्सन्ट्रेटर, केनोपी, डॉक्टर टेबल सहित आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं। इसकी मदद से कहीं भी तुरन्त ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जा सकेगा।