सात दिवसीय 31वां श्री सांई बाबा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 1 मई से, 4 को निकलेगी पालकी यात्रा, 7 मई को होगा विशाल भंडारा

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रतलाम स्थित श्री सांईं मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत 1 मई को होगी। 7 मई तक चलने वाले महोत्सव के आखिरी दिन विशाल भंडारा होगा।

सात दिवसीय 31वां श्री सांई बाबा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 1 मई से, 4 को निकलेगी पालकी यात्रा, 7 मई को होगा विशाल भंडारा
साईं बाबा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । श्री सांई बाबा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर एक सप्ताह तक विभिन्न आयोजन होंगे। महोत्सव के अंतिम दिन 7 मई को विशाल सांभी भंडारा होगा। केरल का 21 सदस्यीय सांस्कृतिक दल और हनुमान विशेष आकर्षण होगा। आयोजन समिति ने इस बार मेला आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है।

यह जानकारी श्री सांई सेवा सिमित ट्रस्ट शास्त्री नगर रतलाम डॉ. प्रदीप बी. कोठारी ने सांई मंदिर में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। इस दौरान उनके साथ अनिल शर्मा, संदीप कोलम्बेकर, विक्की जैन और प्रकाश मालपानी भी मौजूद थे। डॉ. कोठारी ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत 1 मई को होगी जो 7 मई को विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा। उन्होंने बताया श्री सांई बाबा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का यह 31वां वर्ष है।

महोत्सव के दौरान ये होंगे आयोजन

  • 1 से 3 मई तक : श्री सांई महाभिषेक प्रातः 7-30 से 9 बजे तक शिर्डी के पुजारी अनीलजी कलोरे द्वारा किया जाएगा।
  • 1 मई को रात 8 बजे से हर्ष लायत एवं मंडली इंदौर द्वारा श्री सांई भजन संध्या में प्रस्तुति दी जाएगी।
  • 2 मई को रात  8 बजे से अमर आकाश एवं मंडली की भजन संध्या होगी।
  • 3 मई को रात 8 बजे से  अनिरुध्द मुरारी एवं मंडली द्वारा भजन पेश किए जाएंगे।
  • 4 मई को सांय 6 से रात 11 बजे तक भव्य साई पालकी यात्रा निकाली जाएगी।
  • 5 मई को प्रातः10 से 11 बजे तक श्री सत्यनारायण महापूजा होगी।
  • 5 मई सुबह 11 से सांय 6.30 बजे तक श्री सांई सच्चरित्र परायण होगा।
  • 5 मई को ही रात 8 बजे से श्री सांई भजन संध्या होगी।
  • 7 मई को श्री सांईबाबा प्राण प्रतिष्ठा दिवस मनेगा। इसमें काकड़ आरती प्रातः 5 बजे, मंगल स्नान एवं महाभिषेक प्रातः 10 बजे, भोग आरती प्रातः 10.30 बजे|
  • 7 मई को प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक विशाल सांई भंडारा होगा।