मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना : रतलाम के 32 बुजुर्गों को 19 जून से हवाई जहाज पर शिर्डी की निःशुल्क यात्रा कराएगी सरकार
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के तहत सरकार बुजुर्गों को शिर्डी की यात्रा कराएगी। यह यात्रा हवाई जहाज से होगी।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए बुजुर्गों को करना होंगे आवेदन
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत रतलाम जिले के वरिष्ठ नागरिकों को हवाई जहाज से शिर्डी की निःशुल्क तीर्थ यात्रा करायी जाएगी। तीर्थ यात्रा के लिए हवाई जहाज इंदौर से 19 जून को रवाना होगा।
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार शिर्डी तीर्थ यात्रा के लिए बुजुर्ग निर्धारित तारीख तक यात्रा कर सकते हैं। हवाई जहाज में रतलाम से 32 बुजुर्ग यात्रा कर सकेंगे। तीर्थ यात्रा पर जाने वालों के लिए सरकार ने कुछ कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। आवेदक द्वारा असत्य जानकारी देकर या तथ्यों को छिपाकर आवेदन किया जाता है तो उसे किसी भी समय योजना के लाभों से वंचित किया जा सकेगा।
आवेदक के लिए जरूरी शर्तें
- बुजुर्ग मध्य प्रदेश के मूल निवासी हों।
- उम्र 65 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आयकरदाता नहीं हों।
- एक परिवार से एक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
- पति-पत्नि दोनों या समूह में आवेदन की पात्रता नहीं रहेगी।
- योजना का लाभ पूर्व में नहीं किया गया हो।
- शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम होना जरूरी है।
- किसी प्रकार की गंभीर रोग न हो।