ब्रेकिंग न्यूज : रतलाम का सराफा व्यापारी यश छाजेड़ और उसका कार चालक इंदौर में गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस जब्त, देखें वीडियो
रतलाम के एक सराफा व्यापारी और उसके कार चालक को इंदौर पुलिस ने पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों देवास नाका क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे।
एसीएन टाइम्स @ इंदौर । एमआईजी पुलिस ने शहर के एलआईजी चौराहे पर सर्चिंग के दौरान कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एक युवक रतलाम का सराफा व्यापारी है जबकि दूसरा कार चालक। तलाशी में युवक के पास से पिस्टल और कारतूस जब्त हुए हैं।
एसीपी भूपेंद्र सिंह ने बताया एलआईजी चौराहे पर चेकिंग पॉइंट है। यहां पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान कार क्रमांक एमपी 43 सी 9343 की तलाशी ली गई तो उसमें सवार युवकों के पास से एक पिस्टल और कारतूस मिले। पूछताछ में युवकों ने अपने नाम यश पिता पारस छाजेड़ निवासी चाँदनी चौक रतलाम तथा राकेश पिता छोटेलाल निवासी बिलपांक जिला रतलाम बताए।
सिंह के अनुसार यश रतलाम के चांदनी चौक में सराफे का कारोबार करता है। दोनों देवास नाका क्षेत्र में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। पुलिस के अनुसार यश ने सर्चिंग के दौरान भागने का प्रयास किया। एमआईजी थाना पुलिस ने यश और राकेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों से पता किया जा रहा है कि वे पिस्टल और कारतूस कहां से लाए। इसके साथ ही दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड भी तलाशा जा रहा है।