ये कैसी मनमानी... कोविड वैक्सीनेशन के लिए बुलाई थी बैठक, चार स्कूल वाले नहीं पहुंचे, चारों के संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी
रतलाम शहर के चार प्राइवेट स्कूल संचालकों को एसडीएम द्वारा शोकॉज नोटिस जारी किए गए हैं। स्कूलों पर वैक्सीनेशन से संबंधित बैठक को गंभीरता से नहीं लेने और गैरहाजिर रहने का आरोप है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । 15 से 18 वर्ष के स्कूली विद्यार्थियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य की पूर्ति हेतु उत्कृष्ट विद्यालय में स्कूल संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया था। इसे शहर के चार स्कूल संचालकों ने गंभीरता से नहीं लिया। इसके लिए चारों स्कूल संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
बैठक में गैर हाजिर रहे स्कूल संचालकों में नाहर कॉन्वेंट स्कूल (जैन कॉलोनी), निर्मला कॉन्वेंट स्कूल (प्रतापनगर), स्कॉलर स्कूल रामबाग और सन एंड शाइन स्कूल टीआईटी रोड शामिल हैं। इन स्कूलों से कोई भी बैठक में उपस्थित नहीं हुआ। इसे जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इसके लिए रतलाम शहर एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने चारों स्कूल संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।