श्री झूलेलाल प्रीमियर लीग 2024 क्रिकेट प्रतियोगिता सुपर 8 शुरू, विजेता टीम और खिलाड़ियों को मिलेंगे हजारों रुपए के पुरस्कार

संत कंवरराम युवा मंच द्वारा रतलाम में श्री झूलेलाल प्रीमियर लीग 2024 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विजेता टीम और खिलाड़ियों को हजारों रुपए के इनाम दिए जाएंगे।

श्री झूलेलाल प्रीमियर लीग 2024 क्रिकेट प्रतियोगिता सुपर 8 शुरू, विजेता टीम और खिलाड़ियों को मिलेंगे हजारों रुपए के पुरस्कार
भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री झूलेलाल प्रीमियर लीग 2024 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए।

संत कंवरराम युवा मंच ने किया स्पर्धा का आयोजन, पहले मैच में माते श्री आनंद टीम विजेता रही

 एसीएन टाइम्स @ रतलाम । संत कंवरराम युवा मंच द्वारा श्री झूलेलाल प्रीमियर लीग 2024 क्रिकेट प्रतियोगिता सुपर 8 का आयोजन किया जा रहा है। लगातार 5वें वर्ष हो रही स्पर्धा का शुभारंभ संत कंवरराम सिंधु नगर स्थित श्री गुरु नानक सिंधु भवन में हुआ। स्पर्धा की विजेता टीम को हजारों रुपए के पुरस्कार दिए जाएंगे। पहले मैच में माते श्री आनंद टीम विजेता रही।

मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, सिंधी समाज के आध्यात्मिक गुरु पंडित भवानीशंकर शर्मा एवं अनुज शर्मा रहे। सर्वप्रथम भगवान झूलेलाल जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर उनका जयकारा लगाया गया। तत्पश्चात् अतिथियों व समाज के वरिष्ठजन का संत कंवरराम युवा मंच के अध्यक्ष चंदन मोतियानी सहित अन्य ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि उपाध्याय ने खिलाड़ियों को प्रेरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खेल को खेल भावना एवं मनोरंजन के साथ खेलने की बात कही।  पं. भवानीशंकर शर्मा ने खिलाड़ियों  को एक सूत्र में बँधकर एवं खेल में रुचि लेकर सामंजस्य के साथ खेलने का आशीर्वचन और शुभकामनाएं दीं। पं. शर्मा ने सराहनीय कार्य के लिए संयोजक विनोद करमचंदानी एवं संत कंवरराम युवा मंच के लिए समाजजन को एकता के सूत्र में बांधने के लिए धन्यवाद के साथ शुभकामनाएं दीं।

लीग का पहला माते श्री आनंद एवं रतलाम रॉयल्स के बीच हुआ। मुख्य अतिथि उपाध्याय ने टॉस कराया। इसके बाद अतिथियों एवं समाज के वरिष्ठजन ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विजयी होने की शुभकामनाएं दीं। माते श्री आनंद टीम विजेता रही।

ये मिलेंगे पुरस्कार

संयोजक करमचंदानी ने बताया कि विजेता टीम को 25 हजार रुपए का पुरस्कार विनोद परियानी की ओर से प्रदान किया जाएगा। वहीं उपविजेता टीम को 15 रुपए मुरली फुलवानी की तरफ से दिया जाएगा। मैन ऑफ़ द सीरीज के लिए 3,333 रुपए सुरेश पोपटानी, बेस्ट फिनिशर अवॉर्ड 2,222 एवं ट्रॉफी पंडित भवानीशंकर शर्मा, प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच को 251 रुपए एवं गिफ्ट व्हाउचर राजेश मोतियानी, स्टंप एवं बॉल सौजन्य मुरली आवतानी की ओर से दिए जाएंगे।

इनका सहयोग उल्लेखनीय रहा

स्पर्धा आयोजित करने में संयोजक विनोद करमचंदानी, संरक्षक फ़त्तूमल धनवानी, सलाहकार मुरली आवतानी, हाशू कल्याणी, संत कंवरराम युवा मंच के काली करमचंदानी, अंकित लछवानी, सन्नी वाधवानी, बल्लू लालवानी, गोविंद वाधवानी, सुरेश पोपटानी, शंकर वाधवानी, राकेश डबरानी, मयूर परियानी, मुकेश गुरनानी, चंदू बदलानी, तारा प्रीतवानी, नीरज गुरयानी, कुणाल भाग्यवानी, जीतू आदि का उल्लेखनीय योगदान है। इनके अलावा अन्य विशेष सहयोगियों में डॉ. नीलेश वाधवानी, मोहन करमचंदानी, लव अवतानी, विजय शिवानी, राजेश मोतियानी, जीत मोतियानी, जगदीश मनसुखानी, डॉ. विशाल गनवानी, गोविंद वाधवानी, पंकज मोदी भी शामिल हैं।