सोमनाथ-इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य कोच में उठा धुंआ, यात्रियों में मचा हड़कंप

गुरुवार रात को इंदौर से जबलपुर जाने वाले ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में धुआं भर जाने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। इससे ट्रेन को करीब आधा घंटा रोकना पड़ी।

सोमनाथ-इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य कोच में उठा धुंआ, यात्रियों में मचा हड़कंप
रेलवे।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सोमनाथ से चलकर इंदौर होते हुए जबलपुर जाने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन 22191 के सामान्य श्रेणी के कोच में धुंआ उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। समय रहते लोको पायलट ने ब्रेक लगाकर बड़े हादसे को टाल दिया।

सोमनाथ-इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेन के सभी कोच में धुआं भर गया। पहले खबर आई कि ट्रेन के किसी कोच में आग लगी है। हालांकि कुछ ही पल में स्थिति साफ हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रेन के इंजिन के बाद एक जनरल कोच में ब्रेक जाम होने के कारण उसमें फ्रिक्शन उत्पन्न हो गया था। इसके चलते धुआं उठा और ट्रेन के सभी कोचों में भर गया। होने के कारण यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी।

चालक की चौकशी के कारण टला बड़ा हादसा

एक फार्मास्यूटिकल कंपनी मैं कार्यरत जैन निवासी अमरदीप श्रीवास्तव ने एसीएन टाइम्स को बताया कि वह परिवार के साथ सोमनाथ-इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस से जबलपुर जा रहे हैं। वह गुरुवार शाम को इंदौर से ट्रेन में सवार हुए थे। ट्रेन शाम करीब 7:30 बजे इंदौर के प्लेटफार्म नंबर 4 से रवाना हुई। ट्रेन थोड़ी दूर ही चली थी क्या अचानक दो झटके लगे और वह रुक गई। कुछ ही पलों में ट्रेन के सभी कोच में धुआं धुआं हो गया। से यात्री खासकर बच्चे और बुजुर्ग परेशान हो उठे।

श्रीवास्तव ने बताया की इंदौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के चलते ही किसी ने चेन पुलिंग कर दी थी। शायद इससे ब्रेक पहियों से चिपक गए थे। इसके बाद जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी तो फ्रिक्शन के कारण धूमा उठने लगा। ट्रेन चालक ने समय रहते ही उचित कदम उठाया जिससे बड़ा हादसा होते-होते रह गया। 

ब्रेक बांडिंग के कारण हुआ ऐसा

व्हील से ब्रेक के चिपकने पर घर्षण के कारण ऐसा हुआ था। तकनीकी भाषा में इसे ब्रेक बांडिंग कहते हैं। यह सामान्य घटना है।

खेमराज मीणा, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल