खाकी पर दाग़ ! आत्महत्या करने वाले युवक के परिजन ने एसपी कार्यालय परिसर में शव रख किया प्रदर्शन, रावटी थाने के सब इंस्पेक्टर पर लगाया गंभीर आरोप

रावटी निवासी युवक की आत्महत्या मामले में परिजन ने पुलिस और एक अन्य पर गंभीर आरोप लगाया है। एएसपी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

खाकी पर दाग़ ! आत्महत्या करने वाले युवक के परिजन ने एसपी कार्यालय परिसर में शव रख किया प्रदर्शन, रावटी थाने के सब इंस्पेक्टर पर लगाया गंभीर आरोप
एसपी कार्यालय शव लेकर पहुंचे आत्महत्या करने वाले युवक के परिजन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के रावटी में आत्महत्या करने वाले युवक के परिजन ने शव लेकर एसपी कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने रावटी थाने के सब इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि थाना क्षेत्र का एक कथित दलाल युवक को ब्लैकमेल कर रहा था। इस मामले को लेकर सब इंस्पेक्टर ने दुष्कर्म का केस दर्ज करने की धमकी दी थी।

रावटी निवासी गोपाल गुर्जर ड्राइविंग का कार्य करता था। उसने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बुधवार को मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के बाद गोपाल की अर्थी लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए। परिजन ने शव पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में रखकर रावटी में पदस्थ एसआई रामसिंह खपेड़ एवं दीपेश डोडियार पर गोपाल को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि परिजन का आरोप है कि गोपाल से रावटी थाना क्षेत्र का एक दलाल दीपेश डोडियार एक युवती से दोस्ती होने पर 376 के झूठे प्रकरण में फंसाने को लेकर अवैध वसूली कर रहा था। परिजन की बात पर भरोसा करें तो गोपाल उसे 50 हज़ार रुपए आरोप दे चुका था। जबकि वह एक लाख रुपए की मांग कर रहा था।

परिजन ने आरोप लगाया कि थाने पर पदस्थ एसआई रामसिंह खपेड़ द्वारा गोपाल को दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज करने की धमकी दी जा रही थी। गोपाल को बिना कारण रातभर थाने में बैठाने का आरोप भी लगाया। इससे प्रताड़ित होकर गोपाल गुर्जर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। मृतक के परिजन ने मामले में आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

जांच का दिया आश्वासन

एएसपी के आश्वासन के बाद एसपी कार्यालय से अर्थी लेकर वापस जाते मृतक के परिजन।

एडिशनल एसपी डॉ. सुनील पाटीदार ने मृतक के मृतक के परिजन से बात की। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए आश्वस्त किया।