राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट हलचल ट्रॉफी 2023 शुरू, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात की 16 टीमें ले रहीं भाग, विजेता टीम को मिलेगा 1 लाख का इनाम
हलचल रंगमंच द्वारा बाबूस क्रिकेट क्लब के सहयोग से राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें तीन राज्यों की 16 टीमें भाग ले रही हैं।
बाबूस क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट में पहले दिन हुए मैचों में बाबूस क्रिकेट क्लब व अमर क्रिकेट क्लब रहे विजेता
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट ‘हलचल ट्रॉफी 2023’ (State level cricket tournament Hulchul Trophy 2023) का आयोजन रतलाम शहर के आईटीआई खेल मैदान पर किया जा रहा है। इसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात ती 16 टीमें भाग ले रही हैं। विजयी टीम को 1 लाख रुपए जबकि उपविजेता को 50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पहले मैच में रतलाम के बाबूस क्रिकेट क्लब ने 12 रन से जीत दर्ज कर अपना विजय अभियान शुरू किया।
बाबूस क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट ‘हलचल ट्रॉफी 2023’ के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिति रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल रहे। उन्होंने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सभी टीमों को मन लगाकर खेलना चाहिए। पटेल के अनुसार हार-जीत किसी भी खेल या जीवन के दो पहलू हैं। इसलिए सभी को यह ध्यान रखकर ही खेलना और कोई भी काम करना चाहिए कि हारे या जीतें, दोनों ही हमें कुछ न कुछ सिखाते हैं। इसलिए खेल भावना के साथ खेलना सर्वोपरित होना चाहिए।
इसके बाद पहले दिन दो मैच खेले गए। इस दौरान महापौर पटेल ने पहले दिन मैदान में उतरी टीमों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उनके साथ हलचल रंगमंच के संयोजक राकेश मिश्रा भी मौजूद रहे। दोनों ही मैचों में अंपायरिंग नीलेश यादव और दीपक ने की। स्कोरिंग की जिम्मेदारी स्पर्श चौहान ने निभाई।
पहले दिन हुए मैचों की स्थिति
पहला मैच : बाबूस क्रिकेट क्लब विरुद्ध 11 स्टार रतलाम में मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबूस क्रिकेट क्लब ने 12 ओवर में 97 रन बनाए। स्कोर का पीछा करते हुए 11 स्टार टीम 7 विकेट पर 85 रन ही बना सकी। इस प्रकार बाबूस क्रिकेट क्लब ने यह मैच 12 रन से जीत लिया।
दूसरा मैच : अमर क्रिकेट क्लब एवं एमपी पुलिस के मध्य मैच खेला गया। क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 106 रन बनाए। जवाब में एमपी पुलिस ने 29 रन पर सभी विकेट गवां दिए। इस प्रकार अमर क्रिकेट क्लब ने मैच 70 रन से जीत लिया।
ये रहे मौजूद
उद्घाटन सत्र और पहले दिन की मैच के दौरान नीलेश पटेल, प्रिंस बन्ना, मिलन, विनोद यादव, अजय गोमे, दिलीप सिंह, टोनी, देवराज, रितेश गुर्जर, राजेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह जादौन, आजाद, मितेश जैन, अमन महेश्वरी, राकेश प्रजापति, विक्रम राठौर, आशीष वर्मा, नारायण सांखला, नरेश, बाबू बंजारा, निलेश डफरिया, सुनील वर्मा, सचिन, संजय भाऊ, विजय शाह आदि उपस्थित रहे।