आनंद तनाव दूर करने का माध्यम है, आनंद है तो सब कुछ है, सभी लोग इसे अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाएं- निगम आयुक्त झारिया

रविवार को शहर के हनुमान ताल पर आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें बालक-बालिकाओं और महिलाओं ने रंगोली बना कर स्वच्छता अभियान में रतलाम को अव्वल लाने का संदेश दिया।

आनंद तनाव दूर करने का माध्यम है, आनंद है तो सब कुछ है, सभी लोग इसे अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाएं- निगम आयुक्त झारिया

आनंद उत्सव के तहत हुआ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, बालक-बालिकाओं और महिलाओं ने रंगोली बनाकर रतलाम को स्वच्छता अभियान में अव्वल लाने का दिया संदेश

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लोगों के जीवन से तनाव दूर करने के लिए ही खेल और सांस्कृतिक आयोजन के माध्यम से आनंद उत्सव मनाना काबिले तारीफ़ है। अब इस आनंद को अपनी प्रतिदिन की जिंदगी का हिस्सा बना लेना चाहिए। तनाव ही कम उम्र में बीमारियों के होने की वजह है। जिंदगी में आनंद की अनुभूति होना बहुत जरूरी है। आनंद है तो सब कुछ है।

यह बात नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने कही। वे मध्यप्रदेश राज्य आंनद संस्थान के आनंद उत्सव के तहत नगर निगम द्वारा हनुमान ताल पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के दौरान बोल रहे थे। स्वच्छता थीम पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता में बालकों, बालिकाओं तथा महिलाओं ने भागीदारी निभाई और नए भारत की गाथा रंगोली से साझा की। रतलाम आनंद क्लब के आनंदकों ने स्वच्छता सर्वेक्षण में रतलाम को नंबर एक पर लाने की भावना को चित्रित करती रंगोली बनाई।

रंगोलियां देख कर आयुक्त झारिया ने कहा कि अगर मुझे रंगोली प्रतियोगिता का निर्णय करना पड़ता तो मैं सभी रंगोलियों को प्रथम पुरस्कार देता। उन्होंने सभी रतलामवासियों से अपने शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील की। आयुक्त झारिया ने मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान की सराहना की। पर्यावरणविद् खुशहाल सिंह पुरोहित ने कहा कि हम सभी प्रकृति के साथ आनंदित रह सकते हैं। इसलिए आनंद क्लब पर्यावरण संरक्षण पर भी कार्यक्रम जारी रखे।

प्लास्टिक की बोतल में रैपर व पॉलीथिन भारकर बना रहे ईको ब्रिक्स, जारी रहेगी उत्सव

मप्र जन अभियान परिषद के जिला प्रभारी रत्नेश विजयवर्गीय ने शहर को स्वच्छ,सुंदर व प्लास्टिक के निपटान के लिए प्लास्टिक की बोतल में रैपर और प्लास्टिक थैली भरकर ईको ब्रिक्स बनाने की जानकारी दी। आनंद उत्सव की जिला प्रभारी आनंदम सहयोगी सीमा अग्निहोत्री ने विद्यार्थियों से बनवाई ईको ब्रिक्स के कार्यों की तारीफ की। उन्ने कहा कि एक हजार ब्रिक्स एकत्र होने पर हनुमान ताल की खूबसूरती को निखारा जाएगा। अग्निहोत्री ने बताया सिर्फ 14 से 28 जनवरी तक ही आनंद उत्सव नहीं था। रतलाम आनंद क्लब द्वारा आनंद के लिये सतत गतिविधियां जारी रखी जाएंगी।

रंगोली प्रतियोगिता के ये रहे निर्णायक और सहयोगी

रंगोली प्रतियोगिता के लिए निर्णायक डॉ. माणिक डांगे, डॉ. अनामिका सारस्वत व जयश्री सोलंकी रहे। प्रतियोगिता में आनंदम सहयोगी सीमा अग्निहोत्री व गिरीश सारस्वत, आनंदक अणिमा आचार्य, मधु परिहार पुष्पेंद्रसिंह सिसौदिया, सुरेंद्र अग्निहोत्री, प्रतिभा सिन्हा, पवन मकवाना, सुषमा अग्निहोत्री, कृष्णलाल शर्मा, आशा पुरी, आशा रावत, धर्मा कोठारी, विशाल वर्मा, विमलेश वर्मा, कमलसिंह राठौर, राजेंद्र चतुर्वेदी, विजय शर्मा, नरेंद्र त्रिवेदी, प्रीति गोठवाल, रामनिवास राठौर ने सहयोग किया।

आयोजन में नगर निगम उपायुक्त विकास सोलंकी व स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर नवोदित बैरागी और दिव्या पाटीदार जोशी, जिले के ईको क्लब मास्टर ट्रेनर कृष्णलाल शर्मा उपस्थित थे। संचालन सीमा अग्निहोत्री व गिरीश सारस्वत ने किया। आभार आनंदक राजेंद्र चतुर्वेदी ने माना।

रंगोली प्रतियोगिता में ये रहे विजेता

बालिका वर्ग

प्रथम : दीप्ति पोरवाल।

द्वितीय : याशिका टाँक।

तृतीय :  प्रियंका गौड़

बालक वर्ग

प्रथम : आकाश शर्मा।

द्वितीय :  आयुष शर्मा।

तृतीय :  रोहित यादव।

महिला वर्ग

प्रथम :  निधि जैन व रिद्धि जैन।

द्वितीय :  राधा सांखला।

तृतीय : स्तुति अग्निहोत्री व आशा पुरी।