अबकी बार 60 हजार पार : रतलाम ग्रामीण से मथुरालाल डामर के भाजपा प्रत्याशी घोषित होते ही झूम उठे समर्थक, डामर सबसे पहले संघ कार्यालय 'तपस्या' पहुंचे
भाजपा द्वारा रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक मथुरालाल डामर को प्रत्याशी बनाए जाने से समर्थकों में उत्साह है। उन्होंने नाचकर और आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।
डामर ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का माना आभार, कार्यकर्ताओं में उत्साह, आतिशबाजी कर एक-दूसरे को खिलाई मिठाई
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व विधायक मथुरालाल डामर को तीसरी बार रतलाम ग्रामीण विधानसभा से अपना उम्मीदवार घोषित किया। डामर के नाम की घोषमा होते ही रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भाजपाई कार्यकर्ता और समर्थक झूम उठे। घोषणा के बाद समर्थकों ने उनके निवास पर पहुंच उनका स्वागत किया। सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। कार्यकर्ताओं ने "अबकी बार 60 हजार" पार का नारा बुलंद किया। टिकट घोषित होने के बाद डामर सबसे पहले कोटेश्वर महादेव मंदिर दर्शन किए और फिर रतलाम स्थित संघ कार्यालय ‘तपस्या’ पहुंचे।
डामर के स्वागत के लिए शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए निवास पंहुचे। समर्थकों ने पहले आतिशबाजी की और फिर ढोल की थाप पर जमकर थिरके। जश्न के दौरान भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं के साथ धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के साथ समर्थक भी उपस्थित रहे। स्वागत का सिलसिला देर रात तक चला। इस दौरान कोई फूलों की माला, तो कोई दुप्पट्टा औढ़ाकर और साफा पहनाकर स्वागत-अभिनंदन करता दिखाई दिया।
शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
बता दें कि जिस समय मथुरालाल डामोर के नाम की घोषणा हुई, वे खेत पर काम कर रह थे। डामर ने बताया कि पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उसके लिए शीर्ष नेतृत्व का आभर है। 2013 में जो जनता ने आशीर्वाद दिया था इस बार वो दोगुना मिलेगा। गांव के किसान भाइयों, गरीबों और प्रत्येक व्यक्ति के लिए विकास कार्य करना प्राथमिकता रहेगी। डामर रविवार को काछीबड़ौदा (रूनीजा) स्थित गणेश मंदिर, विरुपाक्ष महादेव बिलपांक व सातरुंडा स्थित कंवलका माता मंदिर पर दर्शन-पूजन करेंगे।