हादसा : मंत्री ओपीएस भदौरिया की कार और ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार भिड़ंत, टक्कर के बाद दो हिस्से में बंट गया ट्रैक्टर, घायल मंत्री ग्वालियर रैफर, जानिए- क्या बोले डॉक्टर

मप्र शासन के मंत्री ओपीएस भदौरिया सड़क हादसे में घायल हो गए। उनकी कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़ंत हो गई। उन्हें ग्वालियर के बिरला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

हादसा : मंत्री ओपीएस भदौरिया की कार  और ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार भिड़ंत, टक्कर के बाद दो हिस्से में बंट गया ट्रैक्टर, घायल मंत्री ग्वालियर रैफर, जानिए- क्या बोले डॉक्टर
सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कार एवं घायल मंत्री ओपीएस भदौरिया।

एसीएन टाइम्स @ भिंड/भोपाल । मध्य प्रदेश के नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री तथा रतलाम के जिला प्रभारी मंत्री ओ. पी. एस. भदौरिया की कार की भिंड में एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई। हादसे में मंत्री भदौरिया घायल हो गए। उन्हें ग्वालियर रैफर किया गया है। हादसे में मंत्री की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को मंत्री भदौरिया ग्वालियर से वापस अपनी विधानसभा मेहगांव जा रहे थे। उनका काफिला जब मालनपुर क्षेत्र से गुजर रहा था। तभी दोपहर करीब 3.25 बजे नेशनल हाईवे नंबर 719 पर कैडबरीज फैक्टीर के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ओवरटेक करते हुए उनकी कार को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। हादसे में मंत्री भदौरिया घायल हो गए। उन्हें ग्वालियर के बिरला हॉस्पिटल में रैफर किया गया। उन्हें ICU में भर्ती किया गया है। हादसे में घायल वाहन चालक और सुरक्षाकर्मी को भी अस्पताल लाया गया। चालक के पैर में चोट आई है जबकि सुरक्षाकर्मी को अंदरूनी चोट है।

अस्पताल में उमड़ी भीड़, डॉक्टर बोले- चिंता की बात नहीं

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। जानकारी मिलते ही मालनपुर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई सहित पुलिस घटनास्थल पहुंच गई। पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है। उधर, ग्वालियर के बिरला अस्पताल में मंत्री भदौरिया के समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। बिरला अस्पताल के डॉ. गोविंद देवड़ा ने मीडिया को बताया कि मंत्री भदौरिया  सीटी स्कैन किया गया है। उनके सिर में चोट आई है। खतरे वाली और चिंता का कोई बात नहीं है। मंत्री जी बात कर रहे हैं। उन्हें आज ऑबजर्वेशन में रखा गया है।

हम बजरंगबली के आभारी हैं- चतुर्वेदी

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सिंह चतुर्वेदी भी बिरला अस्पताल पहुंच गए थे। उनका कहना है कि आज मंगलवार का दिन है। हम लोग बजरंगबली को मानते हैं। जिस तरह का एक्सीडेंट हुआ है उससे स्पष्ट है प्रभु श्रीहनुमान ने कृपा की है। हम सभी बजरंगबली के आभारी है।