CM राइज विनोबा स्कूल की बढ़ रही ख्याति, झाबुआ के 5 पीएम-श्री स्कूलों के शिक्षकों ने किया स्कूल भ्रमण, नवाचार से हुए रूबरू

रतलाम का सीएम राइज विनोबा स्कूल लाइट हाउस के रूप में प्रदेश के अन्य स्कूलों का पथप्रदर्शन कर रहा है। इसी क्रम में झाबुआ जिले के 5 पीएम श्री स्कूलों के शिक्षकों स्कूल के नवाचारों से रूबरू हुए।

CM राइज विनोबा स्कूल की बढ़ रही ख्याति, झाबुआ के 5 पीएम-श्री स्कूलों के शिक्षकों ने किया स्कूल भ्रमण, नवाचार से हुए रूबरू
सीएम राइज विनोबा स्कूल के भ्रमण पर आए झाबुआ के पीएम श्री स्कूल के शिक्षकों के समक्ष प्रस्तुत देता एक विद्यार्थी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शिक्षा के क्षेत्र में लाइट हाऊस के रूप में चुने जा चुके विश्व के टॉप 10 स्कूलों में शामिल सीएम राइज विनोबा स्कूल की ख्याति बढ़ती जा रही है। झाबुआ जिले के 5 पीएम-श्री स्कूलों के करीब 15 शिक्षकों और संस्था प्रमुखों ने स्कूल का भ्रमण कर यहां हुए नवाचार से भी रूबरू हुए।

स्कूल प्रमुखों का प्रतिनिधि मंडल सहायक संचालक शिक्षा रविन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में रतलाम आया था। इस दौरान सीएम राइज विनोबा स्कूल का भ्रमण किया। सीएम राइज विनोबा स्कूल को मध्यप्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में लाइट हाउस चुना गया है। साथ ही प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्था टी-4 एजुकेशन द्वारा इनोवेशन कैटेगरी में इसे विश्व के टॉप 10 स्कूलों में भी चुना गया है। लाइट हाउस स्कूल के भ्रमण के तहत शिक्षा विभाग ने अन्य जिलों के स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों को यहां भ्रमण के लिए भेजने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में झाबुआ जिले के 5 स्कूलों का दल रतलाम आया। विनोबा स्कूल की विभिन्न गतिविधियों में झाबुआ जिले के शिक्षकों ने भाग लिया।

मॉडल्स और हर्बल गार्डन मन को भाए

सर्वप्रथम मुख्य द्वार पर आगंतुक वाले शिक्षकों का स्वागत किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत संगीतमय प्रार्थना सभा में भाग लिया। कक्षा में एंट्री रूटीन, प्रशंसा की संस्कृति का अवलोकन किया। दल ने कक्षा अवलोकन (विभिन्न कक्षाओं में 3 के समूहों में) किया। इसमें कक्षा कक्ष अभ्यास, कोल्ड कॉलिंग, थिंक पेयर शेयर, टीएलएम के माध्यम से शिक्षण, विभिन्न ट्रैकर्स, शिक्षण तकनीक, स्मार्ट शिक्षण को आत्मसात किया। स्कूल के तीनों परिसरों में प्रिंट रिच कल्चर, विद्यार्थी कार्य और उनके द्वारा बनाए मॉडल्स और हर्बल गार्डन को सराहा। आगन्तुकों को स्कूल की गतिविधियों पर पीपीटी और वीडियो प्रस्तुति दिखाई गई और संवाद भी किया गया।

यह भी देखा आगंतुक शिक्षकों ने

स्कूल में गतिविधि रिकॉर्ड सहित कई प्रकार के रिकॉर्ड भी शिक्षकों ने देखे। जैसे मॉर्निंग मीटिंग कैसे होती है, उमंग, सीसीएलई, स्कूल नवाचार, स्कूल विकास योजना सहित गतिविधियों के रिकॉर्ड और तस्वीरें, कक्षा वॉकथ्रू योजना, छात्र डायरी, शिक्षक डायरी, माह के शिक्षक की नवाचारी पद्धति, साइकल ऑफ ग्रोथ मॉडल, पेरेंट्स भागीदारी के विभिन्न रूप, कॉपी की जाँच योजना और अवलोकन, परिणाम सुधार योजना और प्रश्नोत्तरी में भाग लिया। सायंकालीन संगीतमय राष्ट्रगान में भाग लिया। सर्किल टाइम में कैप्सूल प्रशिक्षण में विनोबा संस्था के शिक्षकों ने रचनात्मक फीडबैक पर रोल प्ले किया तथा उद्देश्यपूर्ण टीम निर्माण गतिविधि देखी। सभी शिक्षकों का औपचारिक एवं अनौपचारिक परिचय हुआ। आगंतुकों ने आभार सहित सकारात्मक फीडबैक भी दिया।

सभी कक्षाएं रहीं संचालित

आगंतुक झाबुआ टीम के दौरे के समय भी विद्यालय की सभी कक्षाएं लगातार 6 पीरियड तक जारी रहीं। विनोबा स्कूल के दो शिक्षकों ने मार्गदर्शन में सभी गतिविधियों एवं कार्यों का प्रदर्शन किया। दौरे पर आए सहायक निदेशक सिसौदिया ने सीएम राइज विनोबा स्कूल के अविश्वसनीय टीम प्रयास पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्कूल नेतृत्व टीम के साथ उच्च मानक स्थापित करने में सीएम राइज विनोबा स्कूल की उत्कृष्ट टीम के प्रयासों की सराहना की।