शिक्षक दिवस पर सजा : नशे में धुत सहायक शिक्षक पहुंचा स्कूल, छात्रा के साथ किया अशोभनीय कृत्य, सहायक आयुक्त ने कर दिया निलंबित

जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त ने नशे में स्कूल पहुंचने वाले और एक छात्रा के साथ अशोभनीय कृत्य करने वाले सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। शिक्षक दिवस पर शिक्षक को मिली सजा की काफी चर्चा है।

शिक्षक दिवस पर सजा : नशे में धुत सहायक शिक्षक पहुंचा स्कूल, छात्रा के साथ किया अशोभनीय कृत्य, सहायक आयुक्त ने कर दिया निलंबित
वीरसिंह मईड़ा, सहायक शिक्षक।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । एक ओर शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक सम्मानित हो रहे हैं वहीं जिले के नायन हाईस्कूल के साहयक शिक्षक को निलंबित होना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त ने सहायक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त रंजना सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार संकुल केंद्र हाई स्कूल नायन से अंतर्गत आने वाले सेमलखेड़ी के प्राथमिक स्कूल के सहायक शिक्षक वीर सिंह मईड़ा को निलंबित किया गया है। आदेश में बताया गया है कि सोशल मीडिया (वाट्सएप ग्रुप) पर वायरल एक वीडियो के संबंध में संकुल प्राचार्य से वीडियो में सहायक शिक्षक वीरसिंह मईड़ा के होने को लेकर पुष्टि की गई थी। पुष्टि होने के बाद मईड़ा को निलंबित कर दिया गया है।

गुड़भेली का हाईस्कूल रहेगा मुख्यालय

विभाग ने वीरसिंह मईड़ा के विद्यार्थियों के साथ अशोभनीय कृत्य को मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 23 के प्रतिकूल होकर कदाचरण की श्रेणी में माना है। जारी आदेश के मुताबिक निलंबन काल में सहायक शिक्षक मईड़ा का मुख्यालय शासकीय हाईस्कूल गुड़भेली रहेगा। निलंबन अवधि में उन्हें मूलभूत नियम 53 के प्रावधान के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

आपराधिक प्रकरण भी होगा दर्ज- कलेक्टर बाथम

कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया है कि शिक्षक पद की गरिमा के विपरीत मर्यादाहीन आचरण करने वाले जिले के प्राथमिक विद्यालय सेमल खेड़ी 2 के सहायक शिक्षक वीरसिंह मेड़ा के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई भी की जा रही है।

शराब के नशे में पहुंचा स्कूल, छात्रा के बाल काटे

बता दें, एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सहायक शिक्षक वीरसिंह मईड़ा नशे में धुत में होकर स्कूल पहुंचा था। उसके हाथ में कैंची भी नजर आ रही थी। स्कूल में उसने विद्यार्थियों को पीटा और एक नन्हीं छात्रा के बाल भी कैंची से काट दिए। मामला संज्ञान में आने के बाद बीआरसी और जनशिक्षक को जांच के लिए भेजा गया था। जांच में स्कूल के प्राचार्य ने भी बताया सहायक शिक्षक के कृत्यों की जानकारी दी। ग्रामीणों ने भी बताया कि शिक्षक मईड़ा शराब का आदी है और बच्चों के साथ अभद्रता करता है।