सीएम राइज विनोबा स्कूल का कक्षा वाक थ्रू राज्य स्तरीय प्रेरक प्रयासों में शामिल, उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर के प्रयासों को मिला विमर्श पोर्टल पर स्थान
रतलाम के सीएम राइज विनोबा स्कूल के कक्षा वाक थ्रू को लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा विमर्श पोर्टल स्थान दिया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने सीएम राइज विनोबा स्कूल रतलाम के उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर के प्रयासों को प्रदेश के स्कूलों के लिए अनुकरणीय और प्रेरक माना है। एक स्कूल लीडर के रूप में शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ एक कोच के रूप में विभिन्न नवीनतम और प्रभावी शिक्षण तकनीकों से परिचित कराने के लिए राठौर को विमर्श पोर्टल पर प्रेरक प्रयास के अंतर्गत स्थान दिया गया है। उनकी कक्षा वाक थ्रू की सराहना हर तरफ हो रही है।
कक्षा वाक थ्रू से आशय ऐसी कक्षाओं से है जिन्हें स्कूल लीडर प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाओं को नियमित रूप से शिक्षकों के साथ साझा करते हैं। इनका शिक्षकों द्वारा कक्षाओं में लागू किया जाता है। इससे बेहतर ढंग से सीखने में मदद मिलती है। संस्था प्राचार्य संध्या वोरा के अनुसार एक स्तरीय स्कूल में इन सब प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित किए जाने से हर विद्यार्थी तक शिक्षक की अप्रोच बनती है। यह कार्य उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने एक कोच और शिक्षाविद् के रूप में नियमित रूप से किया है।
क्या है कक्षा में प्रभावी प्रक्रियाएं
कक्षाओं में कोल्ड कॉलिंग, थिंक पेयर शेयर, क्लास अराउंड, प्रभावी गृह कार्य के लिए होम वर्क डायरी संधारण, टीएलएम, योजना अनुसार टीचिंग, कक्षाओं में सीखने का आकलन इन प्रक्रियाओं में आता है। शिक्षक जब इन्हें सहज रूप से दिनचर्या में शामिल कर लेते हैं तो ये प्रभावी हो जाते हैं।
ऐसे किया अनुकरणीय प्रयास
उप प्राचार्य राठौर ने बताया कि हम शिक्षकों ने आपस में एक टीम के रूप में आपसी स्नेह और सम्मान का रिश्ता बनाया हुआ है। नियमित रूप से रोल प्ले, सर्कल टाइम द्वारा शिक्षण और अधिगम पर सकारात्मक चर्चाएं होती हैं। उन्हें शिक्षक जब कक्षाओं में लागू करते हैं तो उन्हें खुशी मिलती है। संस्था द्वारा उन्हें श्रेष्ठ कार्यों के लिए टीचर्स ऑफ द मन्थ, टीचर्स शो केस द्वारा सम्मानित भी किया जाता है।
ऐसे होता है कक्षा वाक थ्रू का फॉलोअप
कक्षा वाक थ्रू निरीक्षण नहीं होकर शिक्षकों के व्यवसायिक उन्नयन का सकारात्मक माध्यम है। गजेंद्र सिंह राठौर बताते हैं कि वाक थ्रू के अवलोकन के श्रेष्ठ प्रयासों पर सबके बीच प्रशंसनीय चर्चा और सुधार के क्षेत्र पर व्यक्तिगत संवाद होता है। इसमें शिक्षकों से भी नवाचार प्राप्त होते हैं जो पूरे स्कूल के लिए उपयोगी रहते हैं। सकारात्मक कक्षा वाक थ्रू शिक्षकों के नवाचारों और बेहतरीन प्रयासों को सामने लाने का माध्यम है।
सीएम राइज विनोबा स्कूल अर्जित कर रहा ख्याति
नगर का एकमात्र कक्षा 1 से 12 तक का सरकारी अंग्रेजी और हिन्दी दोनों माध्यमों में संचालित विनोबा स्कूल एक ऐसा अध्ययन केंद्र बन गया है जहां दक्ष चयनित स्टाफ छात्रों का भविष्य संवार रहा है। यहां दोनों माध्यमों में पढ़ाने हेतु उच्च शिक्षित परीक्षा उत्तीर्ण स्टाफ, सिक्यूरिटी, स्वच्छता के मापदंड इसे प्रायवेट स्कूलों से आगे ले जा रहें हैं।