ये हैं मिस्टर चाकूबाज...: जन्माष्टमी को राममंदिर चौराहे पर 5 लोगों पर किया था जानलेवा हमला, पुलिस ने निकाल दी हेकड़ी, एक बदमाश अभी भी फरार
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने जन्माष्टमी को पांच लोगों को चाकू मारकर घायल करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने जन्माष्टमी को मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान पांच लोगों पर चाकू पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अभी फरार है। गिरफ्तार हुए आरोपी के विरुद्ध पूर्व से सात केस दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार गत 8 सितंबर, 2023 (जन्माष्टमी) को रात करीब 02.30 बजे राम मंदिर चौराहे पर मटकी फोड कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान डांस करते समय धक्का लगने पर झगड़ा हो गया। मटकी फोड कार्यक्रम के बाद आरोपी भय्यू उर्फ हर्ष गेहलोत (21) व उसके साथी सेंटी ने चाकू से प्राण घातक हमला कर हर्ष तिवारी, रितेश विश्वकर्मा, अंश तिवारी, करण राठौर व अर्जुन राठौर को घायल कर दिया था। सभी घायलों उपचार जारी है। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पर दोनों आरपियों के विरुद्ध धारा 294, 324, 323, 307, 34 भादंवि में प्रकरण दर्ज किया था।
एसपी ने राहुल कुमार लोढ़ा (आईपीएस) ने इसे गंभीरता से लेकर आरोपियों की धरपकड़ के लिए औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा को निर्देश दिए थे। पुलिस को मुखबिर से पता चला कि आरोपी हर्ष उर्फ भय्यू औद्योगिक क्षेत्र तरफ़ से प्रकाश नगर रेलवे फाटक के पास तरफ जा रहा है। पुलिस प्रकाश नगर फाटक तरफ पहुंची जिसे देखकर आरोपी हर्ष उर्फ भय्यू ने दौड़ लगा दी। पुलिस से बचने के प्रयास में वह एक गड्ढे में गिर गया जिससे उसके हाथ व घुटने में चोट आयी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसका जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया जहां उसके हाथ में फ्रैक्चर की संभावना जताई। आरोपी से घटना में उपयोग किया गया चाकू भी बरामद किया गया है। बता दें कि आरोपी के विरुद्ध पहले से सात केस दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार दूसरे आरोपी सेंटी निवासी जवाहरनगर की तलाश की जा रही है।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड
- अप. क्र. 555/2020 धारा 294, 323, 341, 506, 190, 34 भादंवि
- अप. क्र. 274/2021 धारा 341, 336, 294, 323, 506, 190, 34 भादंवि इजाफा धारा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(va)sc/st act
- अप. क्र. 123/2021 धारा 336, 427, 34 भादंवि
- अप. क्र. 499/2021 धारा 294, 323, 506, 34 भादंवि
- अप. क्र. 545/221 धारा 294, 323, 506, 34 भादंवि
- अप. क्र. 701/2021 धारा 294, 323, 506, 34 भादंवि, 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)(va) sc/st act
- अप. क्र. 158/2022 धारा 294, 323, 506, 190, 34 भादंवि
- अप. क्र. 621/2023 धारा 294, 324, 323, 307, 34 भादंवि