विधायक चेतन्य काश्यप के आतिथ्य में 13 अगस्त को होगा पांचवें युवा शिविर का समापन, ‘आंसू वंदनीय है’ होगा विषय

शहर में रविवार को युवा शिविर आयोजित होगा। विशेष अतिथ विधायक चेतन्य काश्यप होंगे।

विधायक चेतन्य काश्यप के आतिथ्य में 13 अगस्त को होगा पांचवें युवा शिविर का समापन, ‘आंसू वंदनीय है’ होगा विषय
आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वर जी एवं विधायक चेतन्य काश्यप।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चातुर्मास के दौरान आचार्य श्री विजय कुलबोधि सूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में मोहन टॉकीज, सैलाना वालों की हवेली में प्रवचन जारी हैं। इसके तहत युवाओं को दिशा देने के उद्देश्य से आयोजित पांचवें और अंतिम युवा शिविर का समापन रविवार (13 अगस्त) को होगा। समापन लाभार्थी विधायक चेतन्य काश्यप एवं परिवार के आतिथ्य में होगा।

श्री देवसूर तपागच्छ चारथुई जैन श्रीसंघ गुजराती उपाश्रय, श्री ऋषभदेवजी केशरीमलजी जैन श्वेताम्बर तीर्थ पेढ़ी के उपाध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि आचार्य श्री द्वारा युवाओं के लिए रविवार को पांच विशेष युवा शिविर का आयोजन किया था। सभी शिविरों के लाभार्थी विधायक काश्यप एवं परिवार रहा। आचार्य श्री की निश्रा में आयोजित युवा शिविर में हजारों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया। आचार्य श्री की निश्रा में रविवार को अंतिम युवा शिविर यह ‘आंसू वंदनीय है’ विषय पर प्रातः 9.30 बजे से होगा। इसमें विशेष अतिथि विधायक काश्यप रहेंगे।

चातुर्मास के दौरान आचार्य श्री की निश्रा में प्रतिदिन सुबह और शाम को प्रवचन चल रहे है। इसमें हजारों की संख्या में श्रावक-श्राविकाएं धर्मलाभ ले रहे है। इस अवसर पर प्रवचन के साथ ही विभिन्न धार्मिक आयोजन भी हो रहे है, उसी कड़ी में युवाओं के जीवन को बदलने का प्रयास आचार्य श्री ने विशेष शिविर के माध्यम से किया। इन शिविरों के माध्यम से युवाओं के जीवन में बदलाव भी नजर आने लगा है।