CBSE ने घोषित किया परीक्षा परिणाम, श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी के 12वीं के हिमांशु कटारिया एवं 10वीं की रिया बागरेचा व मनस्वी गोयल बने टॉपर

सीबीएसई की परीक्षा में श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी रतलाम के 12वीं से हिमांशु कटारिया, 10वीं की रिया और मनस्वी गोयल, बागरेचा स्कूल में टॉपर रहे।

CBSE ने घोषित किया परीक्षा परिणाम, श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी के 12वीं के हिमांशु कटारिया एवं 10वीं की रिया बागरेचा व मनस्वी गोयल बने टॉपर
श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी के विद्यार्थी जो सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में स्कूल में अव्वल रहे।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सीबीएसई का कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हो गया। रतलाम के श्री तेग बहादुर एकेडमी का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं के वाणिज्य संकाय के छात्र हिमांशु कटारिया और 10वीं की रिया मंगलेश बागरेचा तथा मनस्वी विशाल गोयल स्कूल में अव्वल रहे।

श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति के अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग एवं प्राचार्य डॉ. रेखा शास्त्री ने बताया संस्था के कक्षा 12वीं व 10वीं के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। 10वीं में 215 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 51 बच्चों ने तो 85% से अधिक अंक हासिल किए। शेष सभी प्रथम श्रेणी में रहे। 10वीं में स्कूल टॉपर रिया मंगलेश बागरेचा व मनस्वी विशाल गोयल ने 96.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं कक्षा 12वीं में स्कूल के टॉपर रहे छात्र हिमांशु, विजय एवं सारिका कटारिया के पुत्र हैं। वे स्कूल के हेड बॉय भी हैं। हिमांशु ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए।

12वीं में 130 में से 41 विद्यार्थियों ने 85 फीसदी अंक प्राप्त किए

अध्यक्ष सिंह एवं प्राचार्य डॉ. शास्त्री के अनुसार 12वीं की परीक्षा में 130 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 41 विद्यार्थियों ने 85% अधिक अंक हासिल किए व शेष विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुएl विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर समिति के हरजीत चावला, अजीत छाबड़ा, देवेंद्र वाधवा, सुरेंद्र सिंह भामरा, हरजीत सलूजा, प्रधान अध्यापिका सुनीता तोमर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी है।

ऋतिक रोशन की फिल्में और विराट कोहली का खेल है पसंद

स्कूल टॉपर वाणिज्य संकाय के छात्र हिमांशु ने बताया कि वे अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों तथा परिजन को देते हैं। वे प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई करते थे। उनका पसंदीदा खेल क्रिकेट है तथा विराट कोहली को खेलते देखना पसंद है। राजनीति में कोई रुचि नहीं रखने वाले कटारिया चार्टर एकाउंटेंट बनना चाहते हैं। उन्हें ऋतिक रोशन की फिल्में पसंद हैंl