विधायक चेतन्य काश्यप करेंगे जिला चिकित्सालय में नए कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

रतलाम जिला अस्पताल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा किया जाएगा।

विधायक चेतन्य काश्यप करेंगे जिला चिकित्सालय में नए कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
फाइल फोटो

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विधायक चेतन्य काश्यप 23 फरवरी को टीआईटी रोड डिस्पेंसरी एवं जिला चिकित्सालय में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं नवीन कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इस मौके पर जिला योजना समिति सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि टीआईटी रोड डिस्पेंसरी पर स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए भूमिपूजन प्रातः 10:30 बजे किया जाएगा। जिला चिकित्सालय रतलाम में सिटी स्कैन मशीन, ब्लड कंपोनेंट यूनिट एवं एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबूलेंस (रोटरी सोशल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित) का लोकार्पण प्रातः 11:30 बजे होगा।