UP : उन्नाव की SBI में सांड घुंसने से मचा हड़कंप, लोग बोले- पैसे निकानले आया होगा, देखें वायरल वीडियो...

सोशल मीडिया पर सांड के बैंक में घुसने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो यूपी के उन्नाव की शाहगंज ब्रांच का है।

UP : उन्नाव की SBI में सांड घुंसने से मचा हड़कंप, लोग बोले- पैसे निकानले आया होगा, देखें वायरल वीडियो...
बैंक में घुसा सांड।

एसीएन टाइम्स @ कानपुर । सोशल मीडिया पर एक सांड के बैंक में घुसने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिल की शाहगंज ब्रांच का है। सांड के घुसने से बैंक में अफरा-तफरी मच गई। इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रह हैं, कोई कह रहा है कि यह बैंक में रुपए लेने आया होगा तो किसी का कहना है कि इसे एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर भेजने से यह नाराज हो गया।

जानकारी के अनुसार बैंक में सांड के घुसने की घटना घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव की बताई जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लोगों द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह शाहगंज SBI ब्रांच का है। दावे पर यकीन करें तो सांड दोपहर करीब 12 बजे घुसा। उसके घुसते ही बैंक में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने बचने के लिए इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि काफी मशक्कत के बाद सुरक्षाकर्मी और लोगों ने सांड को बैंक से बाहर निकाला तब जाकर लोगों की जान में जान आई।