बढ़ते अपराधों ने उड़ाई पुलिस की नींद, एसपी अमले के साथ उतरे सड़कों पर तो मच गया हड़कंप, देखें वीडियो...  

बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण के लिए रतलाम एसपी शुक्रवार रात को अमले के साथ सड़कों पर उतरे। इस दौरान सख्ती बरतते हुए बिना नंबर वाले और बेतरतीब खड़े वाहन जब्त किए गए।

बढ़ते अपराधों ने उड़ाई पुलिस की नींद, एसपी अमले के साथ उतरे सड़कों पर तो मच गया हड़कंप, देखें वीडियो...  
सर्चिंग के दौरान आइस्क्रीम पार्लर संचालक को हिदायत देते एसपी अभिषेक तिवारी।

सौरभ कोठारी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम शहर सहित पूरे जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। लगातार होती वारदातों ने लोगों के साथ ही पुलिस की नींद भी हराम कर दी है। बीती रात हुई युवक की हत्या के बाद शुक्रवार रात को एसपी अभिषेक तिवारी ने खुद मोर्चा संभाला और अमले के साथ सड़क पर उतर पड़े। अचानक हरकत में आई पुलिस को देख लोगों में हड़कंप मच गया।

एसपी तिवारी के नेतृत्व में पुलिस अमले ने शहर पैदल भ्रमण किया। इस दौरान शहर के साथ ही नामली और आसपास के इलाकों में भी सर्चिंग चली। शाम करीब साढ़े सात बजे एसपी तिवारी, सीएसपी हेमन्तसिंह चौहान, स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला सहित अमला दोबत्ती चौराहा पहुंचा। यहां युवकों की तलाशी लेने के साथ बेतरतीब खड़े वाहनों को भी जब्त करने के निर्देश एसपी ने दिए। होटल और रेस्टोरेन्ट्स के बाहर गली कुर्सियां और टेबलों को देखकर एसपी ने साफ कहा कि दुकानों के बाहर ऐसा कुछ भी नजर नहीं आना चाहिए।

पुलिस आंबेडकर भवन, नेहरू स्टेडियम क्षेत्र, कालिका माता मंदिर क्षेत्र भी पहुंची। इस दौरान यहां मौजूद लोगों की चैकिंग कर बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों को जब्त किया गया। यहां से अमला औद्योगिक थाना क्षेत्र पंहुचा और जांच शुरू की।

पुलिस अधिकारियों को लगाई फटकार

एसपी ने दोपहर में पुलिस अधिकारियों की बैठक भी ली। पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में हुई बैठक में एसपी ने अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

(सौरभ कोठारी वरिष्ठ पत्रकार एवं स्वतंत्र लेखक हैं)