दिनदहाड़े युवक पर गोली दागने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कर लिया गिरफ्तार, भागने के प्रयास में गिरने से टूट गई टांग

रतलाम में दिनदहाड़े व्यस्ततम चौराहे पर एक युवक को गोली चलाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल विधि विरुद्ध बालक को भी

दिनदहाड़े युवक पर गोली दागने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कर लिया गिरफ्तार, भागने के प्रयास में गिरने से टूट गई टांग

लोकेंद्र टॉकीज चौराहे पर बुधवार को युवक पर दागी थी गोली

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के लोकेन्द्र टॉकीज चौराहे पर बुधवार को हुए गोलीकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात होने के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने धर-दबोचा। आरोपी से वारदात में प्रयुक्त पिस्टल और एक कारतूस भी जब्त किया गया है।

(गौरव तिवारी, जिला पुलिस अधीक्षक- रतलाम)

एसपी गौरव तिवारी ने बताया बुधवार दोपहर करीब 2 बजे लोकेन्द्र टॉकीज चौराहे पर स्कूटी से आये दो लोगों ने गोपाल पिता सरवन पंवार निवासी लोकेन्द्र टॉकीज रतलाम पर पिस्टल से जानलेवा हमला किया था। इसके बाद से आरोपी फरार थे। मामले में फरियादी गोपाल पंवार कि रिपोर्ट पर से स्टेशन रोड थाने पर गौरव उर्फ गोलू पिता जालमसिंह परिहार (23) निवासी बाईजी का वास रतलाम व एक अन्य के विरुद्ध धारा 307, 34 भादवि तथा धारा 25/27 आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। साथ ही उनकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

(फरियादी गोपाल पंवार जिस पर बुधवार दोपहर दागी गई थी गोली)

एसपी तिवारी के अनुसार एएसपी (शहर) डॉ. इंद्रजीत बाकलवार, एएसपी (ग्रामीण) सुनील पाटीदार एवं सीएसपी हेमन्तसिंह चौहान के निर्देशन में स्टेशन रोड थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। साथ ही टीम ने शहर के सभी एंट्री व एक्ज़िट पॉइंट पर घेराबंदी कर शहर में सर्चिंग की गई। इसके अतिरिक्त मुखबिर सूचना व अन्य स्रोत्रों की सहायता से बदनावर और बांसवाड़ा में दबिश दी गई। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी गौरव उर्फ गोलु तथा उसके साथी विधि विरुद्ध बालक को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली।

भागने के लिए बार-बार बनाया लघुशंका निवारण के लिए जाने का बहाना

पुलिस अभिरक्षा के दौरान आरोपी गौरव उर्फ गोलू परिहार द्वारा बार-बार लघु शंका का बहान बनाकर भागने की कोशिश भी की गई। भागने के प्रयास में दौड़ लगाने के दौरान गिरने के कारण आरोपी के बांएं पैर में फ्रैक्चर हो गया।