शुभम् रेसीडेंसी में चल रहा था IPL क्रिकेट का सट्टा, तीन आरोपी गिरफ्तार, सैलाना में भी एक सटोरिया पुलिस के हत्थे चढ़ा

रतलाम पुलिस ने चार सटोरियों को गिरफ्तार किया। इनमें से तीन आईपीएल क्रिकेट का सट्टा करते हुए रतलाम शहर से पकड़े गए जबकि एक आरोपी सैलाना में गिरफ्तार हुआ।

शुभम् रेसीडेंसी में चल रहा था IPL क्रिकेट का सट्टा, तीन आरोपी गिरफ्तार, सैलाना में भी एक सटोरिया पुलिस के हत्थे चढ़ा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । इन दिनों शहर में आईपीएल क्रिकेट का सट्टा जोरों पर है। बुकी चोरी-छिपे इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही चार सटोरियों को रतलाम की माणक चौक और सैलाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से सट्टे में उपयोग हो रहे टीवी, मोबाइल फोन और नकदी जब्त हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माणक चौक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात करीब 9.30 बजे शहर की शुभम् सेरीडेंसी कॉलोनी स्थित एक मकान में दबिश दी। मकान आशीष लुनावत नामक व्यक्ति का है। उप निरीक्षक अनुराग यादव की अगुवाई में हुई कार्रवाई के दौरान मकान मालिक सहित तीन आरोपी आईपीएस क्रिकेट के सट्टे के कारोबार में संलग्न मिले।

पुलिस ने मकान मालिक व आरोपी आशीष पिता कांतिलाल लुनावत (37), रवि सोलंकी निवासी हरमाला रोड एवं एक अन्य को गिरफ्तार किया। मौके से एल.जी. कम्पनी का 1 टी.वी., सट्टे के हिसाब की 1 डायरी, सैमंसग कम्पनी का दो सिम वाला 1 स्मार्ट मोबाइल फोन, 1 सेटअप बॉक्स, 1 रिमोट एवं 8300 रुपए जब्त हुए। आरोपियों के विरुद्ध ¾ सट्टा एक्ट में कार्रवाई की जा रही है।

इसी प्रकार सैलाना पुलिस को धामनोद के आजाद चौक पर सट्टा चलने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने मंगलवार रात करीब 9.20 बजे दबिश देकर आरोपित राधेश्याम पुत्र भेरू खराड़ी (52) निवासी पारपुरा धामनोद को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 3320 रुपए और सट्टे में उपयोग आने वाली वस्तु मिली। आरोपी के विरुद्ध ¾ सट्टा एक्ट में केस दर्ज किया गया है।