कमलनाथ के दो किमी लम्बे काफिले ने किया रोड शो, हजारों हाथों ने महापौर प्रत्याशी मयंक व अन्य को दिया दिया जीत का आशीर्वाद

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक जाट के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने शहरवासियों से युवा तरुणाई जाट के लिए विकास के नाम पर वोट मांगे।

कमलनाथ के दो किमी लम्बे काफिले ने किया रोड शो, हजारों हाथों ने महापौर प्रत्याशी मयंक व अन्य को दिया दिया जीत का आशीर्वाद
रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार करते पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट।

कमलनाथ बोले- महापौर मयंक जाट ने नेतृत्व में बनेगी कांग्रेस की नगर सरकार

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को कांग्रेस महापौर उम्मीदवार मयंक जाट सहित सभी पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रतलाम में ऐतिहसिक रोड शो किया। जबरजस्त उत्साह और उमंग के बीच शहर के सभी प्रमुख क्षेत्रों में कोई दस कि. मी. क्षेत्र में लगभग चार घंटे से अधिक समय तक चले करीब दो किमी लम्बे ऐतिहासिक रोड शो का कारवां हर बाजार, चौराहे, मोहल्ले और कॉलोनियों में नागरिकों ने सैकड़ों मंच बनाकर पुष्पवर्षा के साथ अभूतपूर्व और अविस्मर्णीय अभिनन्दन कर कांग्रेस की प्रचंड जीत का आशीर्वाद दिया।

रोड शो की शुरुआत बरबड़ स्थित विधायक सभाग्रह से हुई। खुली जीप में कमलनाथ के साथ महापौर उम्मीदवार मयंक सवार थे। यहां पूर्व सांसद एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, सैलाना विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्षविजय गहलोत, म.प्र. युवक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, सहित जिले एवं शहर के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

ढोल-ढमाके, आतिशबाजी और जयकारों के बीच रोड शो का काफिला सैलाना रोड ओवरब्रिज होकर सैलाना बस स्टैंड, शहर सराय, हाट रोड, बाजना बस स्टैंड, चांदनी चौक, चौमुखी पुल, गणेश देवरी, डालूमोदी बाजार, नाहरपुरा, रानीजी का मन्दिर, शहीद चौक, लोकेन्द्र टॉकीज, न्यू रोड होकर दोबत्ती पहुंचा। शहर के इस प्रमुख व्यवसायिक और आवासीय क्षेत्र से होकर रोड शो गुजरा। इस दौरान जगह-जगह स्वागत हुआ। हर क्षेत्र में फूलों की वर्षा होती रही। कमलनाथजी के साथ  नागरिकों ने महापौर उम्मीदवार मयंक जाट सहित पार्षद उम्मीदवारों को विजयी होने का आशीर्वाद दिया। जय कांग्रेस विजय कांग्रेस के उद्घोष गूंजता रहा।

माता-बहनें आरती का थाल सजाकर कर रहीं थी प्रतीक्षा

रतलाम के बाजार क्षेत्र में जितना गर्मजोशी से रोड शो का स्वागत किया उतने ही उत्साह से बाहरी क्षेत्र कॉलोनियों में भी स्वागत किया। हर घर आँगन में रोड शो के इंतजार में माता - बहनें स्वागत के थाल सजाकर प्रतीक्षा कर रही थीं। युवा तरुणाई ढोल-ढमाके के साथ राष्ट्रभक्ति के गीतों पर थिरकते नजर आए। लोगों ने अपने अपने घर-प्रतिष्ठान की छत से खूब फूल बरसाए। वरिष्ठजन हाथों में विजयी माला लिए आशीर्वाद देने के लिए तैयार थे। डाट की पुल, लक्ष्मणपुरा, रिटायर्ड कालोनी, इंदिरा नगर, बिमा अस्पताल, इन्द्रलोक नगर अलकापुरी, नयागाँव होते हुए साक्षी पेट्रोल पंप पर रोड शो का समापन हुआ।   

मयंक जाट के नेतृत्व में रतलाम के विकास का सूर्योदय होगा

रतलाम में ऐतिहासिक रोड शो के स्वागत के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कमलनाथ ने कहा कि रतलाम की जनता का ऐसा अभूतपूर्व उत्साह देखकर आज ये साफ हो गया है कि महापौर मयंक जाट ने नेतृत्व में कांग्रेस की नगर सरकार बनना तय है। जन आशीर्वाद से हम रतलाम के चहुमुखी विकास का मर्ग प्रशस्त करेंगे। उन्होंने कहा कि 17 साल से अधिक समय तक भाजपा नगर सरकार में काबिज रहने के बाद भी नागरिकों की उम्मीदों  पर खरी नहीं उतरी है।

उन्होंने कहा कि रतलाम में नए दौर में युवा महापौर का जनता ने सपना संजोया है। भाई मयंक उर्जावान होकर रतलाम के लिए कुछ कर गुजरने का संकल्प लेकर निकल पड़े हैं। उनकी विकासशील सोच रतलाम में जनभावना के अनुरूप विकास का नया सवेरा लेकर आ रही है। रतलाम की जनता उन्हें और सभी वार्डों में पार्षद उम्मीदवारों को विजयी बनाएं।